सपा विधायक शिवचरण प्रजापति ने अपनी ही सरकार के खिलाफ कदम उठाते हुए कहा की अगर अनशनकारियों को न्याय ना मिला तो वो खुद भी आमरण अनशन शुरू कर देंगे। बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में पानी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे लोगों के साथ सपा विधायक भी अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गए हैं।

बुंदेलखंड में पानी को लेकर मारा-मारी जारी है और यहाँ के लोगों को कहीं से भी कोई राहत नहीं मिल रही है। लोगों ने सरकार को चेताया था कि अगर 31 मई तक पानी नहीं मिला तो अनशन शुरू हो जायेगा। मांग पूरी नहीं होने पर लोगों ने धरना शुरू कर दिया है और उनके साथ क्षेत्र के सपा विधायक भी इस लड़ाई में लोगों के साथ खड़े हो गए हैं।

सत्ताधारी विधायक शिवचरण प्रजापति ने प्रदेश सरकार से कहा है कि लोगों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वो आमरण अनशन शुरू कर देंगे। सपा विधायक का आरोप है कि सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन कर्मचारी काम नहीं करा रहे हैं। विधायक ने अधिकारियों को फोन पर धमकी भी दी कि मांगें नहीं मानने की स्थिति में आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा।

बता दें कि सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के हमीरपुर में स्थिति और भी ख़राब है और यहाँ लोग सूखे से उपजे जल संकट के बाद धरना शुरू कर दिया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें