Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सपा विधायक ने दी आत्मदाह की धमकी

sp mla

sp mla

समाजवादी पार्टी ने विपक्ष में आकर भाजपा सरकार पर ज़ुबानी हमले करना शुरू कर दिया है। लगातार सपा और उसके विधायक-सांसद कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर योगी सरकार पर ज़ुबानी हमले करना जारी रखे हैं। सपा ने योगी सरकार की पोल खोलने के लिए अपने विधायकों को ख़ास तौर पर निर्देश दिए हैं। इस बीच अचानक समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने आत्महत्या की धमकी दे दी जय जिसके बाद हड़कंप मच गया है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

सपा विधायक ने दी धमकी :

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बिजली विभाग शहर के उन इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रहा है जहाँ पर पिछले 20 सालों में कोई भी चेकिंग करने नहीं गया है। मेरठ में बिजली विभाग के इस कदम के बाद से स्थानीय लोग काफी नाराज चल रहे हैं और उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जनता के इस विरोध को स्थानीय सपा विधायक रफीक अंसारी का भी समर्थन मिल रहा है। सपा विधायक रफीक अंसारी ने बिजली विभाग के अफसरों को चेतावनी दी है कि भाजपा राज में मुस्लिमों को निशाने पर रख कर चेकिंग न करें। अगर विभाग ने ऐसा करना जरी रखा तो वे XEN के दफ्तर में जाकर आत्मदाह कर लेंगे। सपा विधायक ने इस ऐलान के बाद से हड़कंप मच गया है।

इन इलाकों में हो रही चेकिंग :

इन दिनों बिजली विभाग मेरठ में लिसाड़ी गेट, इस्लामाबाद, बुनकर नगर, विकासपुरी, आशियाना कालोनी, सराय बहलीम, करीम नगर, रशीद नगर, किदवर्इ नगर, गोला कुआं, लिसाड़ी रोड, जाकिर कालाेनी, हापुड़ रोड के कर्इ मोहल्ले में चेकिंग कर रहा है। इस अभियान के तहत विभागीय टीमें भारी मात्रा में काफी मीटर अपने कब्जे में ले रही है। मेरठ शहर के सपा विधायक रफीक अंसारी इसका विरोध करते आ रहे हैं। रफीक अंसारी का कहना है कि वे करीब 20 हजार लोगों को बिजली कनेक्शन दिला चुके हैं। बिजली विभाग सिर्फ कुछ लोगों को निशाना बनाकर उनका उत्पीड़न कर रहा है।

 

ये भी पढ़ें : बसपा से आये कई नेताओं ने ज्वाइन की समाजवादी पार्टी

Related posts

काग्रेस प्रत्याशी अहमद अंसारी करेगे नामाकंन

kumar Rahul
7 years ago

लखनऊ: ओडिशा में सीएम योगी आज दो जनसभाएं को संबोधित करेंगे 

UP ORG DESK
5 years ago

महोबा–Medical में चीफ ड्रग इंसपेक्टर का छापा

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version