समाजवादी पार्टी से विधायक विजय मिश्रा ने मुख्यमंत्री और पार्टी के महासचिव रामगोपाल बड़ा संगीन आरोप लगाया है। सपा से टिकट कटने के बाद विजय मिश्रा ने दोनों पर आरोप लगाया कि यह लोग उनकी हत्या करवा सकते है। साथ ही विजय मिश्रा ने पार्टी का दामन छोड़ने का भी ऐलान कर दिया है। वह अब पार्टी के विरोध में चुनाव में खड़े हो सकते है।

समर्थकों के साथ सपा छोड़ने का ऐलान

  • गोपीगंज ज्ञानपुर विधानसभा से टिकट कटने पर विजय मिश्रा ने बागी तेवर अपना लिया है।
  • सपा की सूची में उनकी जगह पिछड़ी जाति के नेता रामरति बिंद को टिकट दे दिया गया है।
  • इसके बाद विजय मिश्रा ने सोमवार को अपने आवास धनापुर में प्रेस मीटिंग बुलाई।
  • उन्होंने यहां सपा का साथ छोड़ दूसरा विकल्प तलाशने की घोषणा की है।
  • उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़ दूसरी पार्टी का दामन थामेंगे या निर्दलीय लड़ेंगे।

सीएम और रामगोपाल से बताया खतरा

  • सपा छोड़ने के ऐलान से पहले उन्होंने जमकर पार्टी के नेताओं पर वार किए।
  • उन्होंने सीएम अखिलेश यादव और रामगोपाल वर्मा से अपनी जान को खतरा बताया।
  • उन्होंने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर उनकी हत्या की साजिश रखने का आरोप लगाया।
  • मिश्रा का कहना है कि यह लोग मेरी किसी भी समय हत्या करवा सकते हैं।

रामगोपाल के राज़ मेरे पास

  • विजय मिश्रा ने कहा कि मुझे सबसे बड़ा खतरा रामगोपाल यादव से है।
  • क्योंकि मेरे पास रामगोपाल यादव के कई राज हैं।
  • इसलिए वह मेरी हत्या करवा सकते हैं।
  • इसके बाद मिश्रा ने सीएम का नाम लिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें