उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में कोल सीट से सपा विधायक जमीर उल्लाह ने बाबरी मंडी प्रकरण में पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी। विधायक ने खुलेआम चुनौती देते हुए कहा है कि बाबरी मंडी में छेड़छाड़ का आरोपी उनके घर पर सुरक्षित है, अगर पुलिस में हिम्मत है तो पकड़ के दिखाएं। आरोपी को बचाने में जुटे विधायक हाजी जमीर उल्ला के इस बयान के बाद से सियासी तूफान खड़ा हो गया है।

भाजपा के दबाव पर पुलिस ने की कारवाईः

  • विधायक ने प्रेसवार्ता में कहा, “बाबरी मंडी प्रकरण के सभी आरोपी मेरे पास हैं, पुलिस में हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाएं। उनकी गिरफ्तारी से पहले जमीर उल्लाह जेल जाएगा।”
  • एसएसपी से मिलने पहुंचे सपा विधायक ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपाइयों ने प्रशासन पर दबाव बनाकर बच्चों के खिलाफ लूट की धारा में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
  • विधायक ने कहा पुलिस ने बिना छानबीन के तीन आरोपियों को जेल भेज दिया।
  • उन्होने भाजपा पर प्रदेश का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा समुदाय विशेष के लोगों को दबाना चाहती है।
  • जमीर उल्लाह ने मुकदमा लिखवाने वाले व दर्ज करने वालों के खिलाफ धारा 182 के तहत कारवाई करने की मांग की।

भाजपा सांसद ने लगाये गंभीर आरोपः

  • दूसरी तरफ भाजपा समेत अन्य राजनीतिक दलों ने सपा विधायक के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
  • भाजपा ने सपा विधायक के खिलाफ प्रशासन से मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
  • भाजपा का आरोप है कि आरोपी को बचाने के लिए सपा विधायक शहर का माहौल बिगाड़ रहे हैं।
  • भाजपा सांसद का आरोप है कि मामला सत्ता पक्ष के विधायक से जुड़ा होने के कारण पुलिस प्रशासन पीछे हट रहा है।
  • गौरतलब है कि बाबरी मंडी में छेड़छाड़ के फरार आरोपी जुबैर के खिलाफ पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है।
  • वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस पर कोई दबाव नहीं है, जो भी दोषी है उसे जेल भेजा जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें