Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सड़क हादसे में घायल सपा एमएलसी की बेटी की इलाज के दौरान हुई मौत

sp mlc jaswant singh

sp mlc jaswant singh

समाजवादी पार्टी इन दिनों लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। सपा के बड़े नेता और वर्तमान एमएलसी की बेटी की सद्स्क हादसे में मौत हो गयी है। इस घटना पर सपा के सभी बड़े नेताओं सहित पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है।

सपा एमएलसी की बेटी की हुई मौत :

यूपी में सपा एमएलसी जसवंत सिंह की बेटी की नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सेक्टर 62 में रह कर पढ़ाई कर रहीं उनकी बेटी रिनी सिंह को किसी अज्ञात वाहन ने देर रात टक्कर मार दी थी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थीं। पुलिस ने इलाज के लिये उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाई से इंकार किया है और शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही हाथरस लेकर चले गए हैं।

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर :

पुलिस के अनुसार, सपा एमएलसी जसवंत सिंह की पत्नी ओमवती हाथरस जिला पंचायत अध्यक्ष व सपा की जिलाध्यक्ष हैं। उनकी बेटी रिनी सिंह देर रात अपने साथ पढ़ने वाले लड़के के साथ कहीं गई थीं। दोनों रात करीब डेढ़ बजे पैदल ही सेक्टर 62 स्थित हॉस्टल जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने रिनी को टक्कर मार दी और आरोपित वाहन लेकर फरार हो गया। रिनी के दोस्त ने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में छात्रा को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

उन्नाव में रेप पीड़िता के पिता की मौत मामले में हाई कोर्ट ने एक पत्र पर लिया संज्ञान, सुनवाई कल, विधायक कुलदीप सेंगर पर हत्या कराने का आरोप, चीफ जस्टिस डी बी भोंसले व जस्टिस सुनीत कुमार ने दिया आदेश, बहस के लिये महाधिवक्ता को कोर्ट ने बुलाया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

दिनदहाड़े रिवाल्वर कनपटी पर लगाकर लाखो की हुई लूट

kumar Rahul
7 years ago

रायबरेली: दुल्हन ने दहेज में वर पक्ष से मांगी बाइक

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version