संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 नवम्बर को हुई थी, जिसके बाद से नोटबंदी पर विपक्ष के लगातार हंगामे के चलते संसद में एक दिन की भी कार्यवाही पूरी नहीं की जा सकी है। सोमवार 5 दिसम्बर को संसद की कार्यवाही के दौरान सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने केंद्र सरकार पर हमला किया।

नरेश अग्रवाल ने दिया आपत्तिजनक बयान:

  • सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र में भी नोटबंदी पर विपक्ष का हंगामा जारी रहा।
  • इसी दौरान सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया।
  • नरेश अग्रवाल ने कहा कि, ये लोग सत्ता में बैठाकर भांडगिरी कर रहे हैं।
  • जिसके बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद मुख़्तार अब्बास नकवी ने नरेश अग्रवाल के इस बयान पर पलटवार किया।

मुख़्तार अब्बास नकवी का पलटवार:

  • राज्यसभा में नरेश अग्रवाल के विवादित बयान के बाद भाजपा ने इस मामले विपक्ष को घेरा।
  • राज्यसभा में भाजपा के सांसद मुख़्तार अब्बाद नकवी ने नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा की।
  • भाजपा सांसद ने कहा कि, हम इस टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।
  • साथ ही उन्होंने कहा कि, संसद में ऐसे शब्दों का प्रयोग संसद की मर्यादा के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें: पीएम के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ ऑनलाइन पोल जीतते ही कांग्रेस का पलटवार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें