उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में दो दिन पहले एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करके फांसी पर लटकाने के मामले में सख्त सीएम योगी की सरकार पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रतापगढ़ संतोष सिंह को निलंबित कर दिया है। उनके स्थान पर देव रंजन वर्मा को नए कप्तान के रूप में जिला का कमान सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले एसपी ने लापरवाही के आरोप में बाघराय थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा को निलंबित कर दिया था। वहीं इलाके के 3 दबंगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

गौरतलब है कि 15 जुलाई को बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती का शव पेड़ से लटकता मिला था। परिजनों ने गाँव के ही 3 युवकों पर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसे फांसी से लटकाने का आरोप लगाया था। इस घटना के बाद फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए आक्रोशित परिजनों सहित कई लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया था। प्रतापगढ़ के बाघराय थाने के हरिहरपुर में बड़ी संख्या में लोगों में आक्रोश देखने को मिला था। लोग सड़क पर उतर आये और जेठवारा लालगोपालगंज रोड पर जाम लगा दिया था। जन आक्रोश को बढ़ता देख और जाम के बाद आनन फानन मे कई थानों की पुलिस तक बुलानी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें-

कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सिपाही का हॉस्टल में मिला शव

यूपी में 50 माइक्रोन तक पतली पॉलीथिन प्रतिबंधित, जुर्माना और जेल का भी प्रावधान

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का एप्प: RPF कंट्रोल रूम में लाइव दिखेगी घटना

स्मार्ट सिटी की कार्यशाला: तीन दिन तक होटलों में कमरा मिलना मुश्किल

सिल्वर लाइन अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल से गिरकर BBD के मेडिकल छात्र की मौत

संभल: महिला से गैंगरेप के बाद मंदिर की यज्ञशाला में जिंदा जलाया

मथुरा: खड़े ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत

पचासों लोगों की जान बचाने वाले रक्त दानवीर से भी खून के लिए पैसे मांगे

संभल: गैंगरेप के बाद महिला की हत्या, एसपी ने उजागर की पहचान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें