उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 5 कालिदास मार्ग के ठीक बगल वाला बंगला नंबर 6 कालिदास पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री एसपी सिंह बघेल (sp singh baghel) को आवंटित किया गया है. जिसके बाद अब मंत्री एसपी सिंह बघेल यही रहेंगे. बता दें कि पहले चरण में मंत्रियों को कुल 39 बंगले आवंटित किए गए थे, लेकिन ये बंगला किसी को नही दिया गया. कहा जाता है ये बंगला किसी डरावने और खौफनाक मंजर से कम नहीं है. इसे अन्धविश्वास कहें या कुछ और लेकिन कहा जाता है कि यहां रहने वालों का कुछ न कुछ नुकसान जरूर होता है.

अंधविश्वास को दूर करने के लिए एसपी सिंह बघेल ने किया यहाँ रहने का फैसला (sp singh baghel)-

  • सीएम आवास (sp singh baghel) के ठीक बगल वाले बंगले 6 कालिदास को लेकर तरह-तरह की बातें की जाती रही हैं.
  • लोगों की मानें तो यहां रहने वालों का कुछ न कुछ नुकसान जरूर होता है.
  • शायद यही कारण है कि योगी सरकार में मंत्रियों को कुल 39 बंगले आवंटित किए गए थे,
  • लेकिन यह बंगला किसी को नहीं दिया गया था.
  • ऐसे में अब इस अंधविश्वास को दूर करने के लिए ने यहाँ रहने का फैसला किया है.

इस बंगले में रहने वाला हर कोई आरोपों में फंसा-

  • राजनीति के पंडितों और नेताओं का ऐसा मनना है कि 6 कालिदास मार्ग स्थित बंगले में जो कोई नेता रहने के लिया गया उसका नाम इतिहास में दर्ज हो गया.
  • यही नही इस बंगले में रहने वाले इंसान को जेल की सजा कटनी पड़ी है.
  • कई साल पहले सपा सरकार में यह बंगला पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव को आवंटित किया गया था.
  • लेकिन नीरा यादव नोएडा में प्लॉट आवंटन मामले में अब तक जेल में हैं.
  • यही नही पूर्व प्रमुख सचिव परिवार कल्याण रहे प्रदीप शुक्ला भी यहां रह चुके हैं.
  • लेकिन उन्हें भी एनआरएचएम घोटाले में जेल जाना पड़ा.
  • उनके बाद यह बंगला सपा के पूर्व महासचिव और दिग्गज नेता अमर सिंह को मिला था.
  • लेकिन बंगले में आने के बाद ही उनका मुलायम से झगड़ा हो गया.
  • जिसके बाद कैश फॉर वोट मामले में उन्हें भी जेल यात्रा करनी पड़ी.
  • यहां तक कि अमर सिंह को पार्टी से भी बाहर भी कर दिया गया .
  • यही नही यहां रह चुके पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा भी एनआरएचएम घोटाले में लंबे समय तक जेल में रह चुके हैं.
  • अब पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री एसपी सिंह बघेल ने यहाँ रहने का फैसला किया है.

  • उन्होंने कहा कि मैंने इस बंगले के बारे में कई कहानियां सुन रखी हैं.
  • लेकिन जिसका ईश्वर में विश्वास हो, उस पर ऐसे अंधविश्वास का असर नहीं होता.
  • मैं इसी बंगले में रहूंगा.
  • जिसके बाद आज राम नवमी के दिन एसपी सिंह बघेल ने पूजा पाठ करा के इस बंगले में प्रवेश किया है.

ये भी पढ़ें, जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड के क्यूट एक्टर शाहिद का जन्मदिन आज!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें