समाजवादी पार्टी के लिए मुसिबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ पार्टी हाल में ही परिवारिक कलह से बाहर निकली है, फिर पार्टी में टिकट को लेकर अंतर्रकलह जारी है। वहीं अब सपा के लीगल विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।

सपा लीगल विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव भाटिया का इस्तीफा

  • गौरव भाटिया ने इस्तीफें की जानकारी अपने ट्वीटर हैडल से दी।
  • उन्होंने लिखा कि मैंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।
  • साथ ही अपना इस्तीफा नेताजी और अखिलेश जी को भेज रहा हूं।

अपने सिद्धातों से समझौता कर रही सपा

  • गौरव भाटिया ने कहा कि वह डेढ़ दशक से पार्टी से जुड़े हुए थे।
  • उन्होंने अपने कई साल पार्टी के लिए समर्पित किये हैं।
  • लेकिन अब पार्टी लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के सिद्धातों से किनारा कर रही है,
  • जिन में मैं विश्वास करता आया हूं।
  • ऐसे में मेरे लिए पार्टी के साथ काम करना काफी मुश्किल है।

विश्वास रखने के लिए शुक्रिया

  • गौरव भाटिया ने अब तक उन पर विश्वास रखने के लिए नेताजी और अखिलेश यादव को शुक्रिया कहा।
  • साथ ही अखिलेश यादव को आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें