समाजवादी पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर उठा-पटक जारी है। इसी उठा-पटक के बीच एक और नया विवाद शुरु हो गया है। शनिवार को सपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नरेश उत्तम पटेल की नेम प्लेट लगा दी गई। इसके बाद अचानक नरेश उत्तम पटेल मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे।
मुलायम सिंह से मिले नरेश उत्तम :
- अखिलेश खेमें द्वारा प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए गए नरेश उत्तम पटेल दोपहर में मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचे।
- यह मुलाकात तब हुई, जब कुछ देर पहले उनके नाम की प्रदेश अध्यक्ष की नेम प्लेट सपा दफ्तर में लगा दी गई।
- मुलायम सिंह के आवास से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि वह नेताजी से आशीर्वाद लेने गए थे।
- उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह हमारे नेता हैं, व रहेंगे।
- साथ ही स्पष्ट किया कि इस मुलाकात का पार्टी विवाद से लेना देना नहीं है।
- उन्होंने कहा कि मुलाकात पर तरह-तरह के कयास न लगाएं जाए।
- उन्होंने कहा कि चुनाव चिन्ह पर चुनाव आयोग का फैसला जो भी हो हमे मंजूर होगा।
सपा कार्यालय से हटाई गयी नेमप्लेट:
- सपा मुख्यालय पर एक बार फिर से नेमप्लेटों की अदला-बदली कर दी गयी है।
- जिसमें सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह की नेमप्लेट को हटाकर नरेश उत्तम की नेमप्लेट को लगा दिया गया है।
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा प्रमुख को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाकर स्वयं को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया था।
- वहीं शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर नरेश उत्तम पटेल को इस पद पर नियुक्त किया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##spfeud
##upelection
##UPElections2017
#election commission decision
#election commission decision over sp feud
#naresh uttam
#naresh uttam over election commission
#Samajwadi Party
#samajwadi party clash
#sp feud
#sp state president naresh uttam
#अखिलेश
#नरेश उत्तम पटेल
#मुलायम
#मुलायम सिंह
#सपा प्रदेश अध्यक्ष