पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा पुलिस कर्मियों की शरीरिक दक्षता परीक्षण के लिए साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण।

sp-unnao-inspected-weekly-parade-for-physical-efficiency-test
sp-unnao-inspected-weekly-parade-for-physical-efficiency-test

Unnao: पुलिस अधीक्षक उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई।

sp-unnao-inspected-weekly-parade-for-physical-efficiency-test
sp-unnao-inspected-weekly-parade-for-physical-efficiency-test

साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया।

sp-unnao-inspected-weekly-parade-for-physical-efficiency-test
sp-unnao-inspected-weekly-parade-for-physical-efficiency-test

तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के उपयोग तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परेड में क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी बीघापुर विजय आनन्द एवं प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार मिश्र तथा विभिन्न थानों,कार्यालयों,शाखाओं एवं पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें