[nextpage title=”EVM” ]
उत्तर प्रदेश चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ को लेकर सपा और बसपा इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रही है। बीजेपी को भारी बहुतम से जीत मिलने से तिलमिलाई बसपा ने भी दावा किया है कि ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई। इस संबंध में मायावती ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी। वहीं नरेश उत्तम ने इससे जुड़े पुख्ता सबूत होने का भी दावा किया है।
अगले पेज पर जाने पूरा मामला
[/nextpage]
[nextpage title=”EVM2″ ]
ईवीएम को लेकर फिर मचा बवाल
- समाजवादी पार्टी यूपी चुनाव के हालिया परिणाम के बाद ईवीएम को लेकर सवाल खड़ा कर रही है।
- सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की गई थी।
- उन्होंने दावा किया कि बैलट पेपरों में सपा जीत रही थी,
- लेकिन अचानक ईवीएम में पीछे कैसे हो गई।
- उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों की 16 मार्च को बैठक होने है।
- इस बैठक के साथ सपा ईवीएम के मुद्दें पर अपनी आवाज बुलंद करेगी।
गायत्री की गिरफ्तार पर बयान
- बुधवार को पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है।
- नरेश उत्तम ने इस संबंध में कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।
- कानून के हिसाब से जो उचित होगा वह किया जाएगा।
- साथ ही उन्होंने कहा कि सपा का इतिहास संघर्षपूर्ण रहा है।
- ऐसे में हम सभी संघर्ष करते रहेंगे।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#disturbance in EVM machines
#evm fraud video
#evm machine
#evm machine disturbance
#EVM वोटिंग मशीन
#mayawati allegation related EVM
#mayawati allegation tampering EVM machine
#naresh uttarm allegation related EVM
#Video Of fraud in evm
#अखिलेश यादव
#ईवीएम मशीन
#ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़
#नरेश उत्तम ईवीएम मशीन
#मायावती