अखिलेश समर्थकों ने बनाया रिकॉर्ड (samajwadi topi) :

  • आगरा में रहने वाले 2 भाइयों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए एक रिकॉर्ड बनाने का काम किया है।
  • इन दोनों भाइयों ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के लिए एक ऐसी समाजवादी टोपी तैयार की है जिसकी चारों तरफ चर्चाएँ हो रही हैं।
  • आगरा के शाहगंज में रहने वाले भाई अनीस और फैजल पेशे से खानदानी दर्जी का काम करते हैं।
  • दोनों ही समाजवादी पार्टी और अध्यक्ष अखिलेश यादव के बड़े प्रशंसक हैं।
  • ऐसे में दोनों ने अपनी और सपा की अलग पहचान बनाने के लिए कुछ ऐसा करने का सोचा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की होगी।
  • दोनों भाइयों ने 25 किलों वजनी और 25 बाई 6 फुट की समाजवादी टोपी को तैयार कर दिया है।


  • इस टोपी के निर्माण के लिए 51 मीटर का कपड़ा का इस्तेमाल किया।
  • 6 घंटे की मेहनत के बाद 10 किलो की टोपी को तैयार किया।
  • अनीस का कहना है कि वे इसे अखिलेश यादव को तोहफे में देना चाहते हैं।
  • इस टोपी को लेकर जिले में अनीस और उनके भाई की पहचान बन चुकी है।
  • वे चाहते हैं कि उनकी इस टोपी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जाये।

ये भी पढ़ें : गुजरात में जातिवाद का जहर बोने की कोशिश फेल हुई: पीएम मोदी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें