उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन समाजवादी सरकार को सूबे की कानून-व्यवस्था के लिए पूरे समय निशाने पर बनाये रखा था, जिसके बाद ऐतिहासिक बहुमत के साथ सत्ता में वापस आई भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए लिए उपाय किये गए हैं, लेकिन योगी सरकार के सभी उपाय बेकार साबित हो रहे हैं। प्रदेश में अपराधी खुले आम कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, जिसके लिए योगी सरकार कई बार अपने विरोधियों के सामने मजाक का विषय बन चुकी है। इसी क्रम में सूबे की राजधानी लखनऊ में अपराध पर नियंत्रण के लिए एक टीम(special 18 team) का गठन किया गया है।

आम टीमों से नहीं संभल रही व्यवस्था, विशेष टीम पर टिकी निगाहें(special 18 team):

  • सूबे समेत राजधानी लखनऊ की कानून-व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है।
  • इसी क्रम में राजधानी में बढ़ते अपराध और अपराधियों के लिए लखनऊ SSP ने विशेष टीम का गठन किया है।
  • गौरतलब है कि, लखनऊ SSP दीपक कुमार ने कुल स्पेशल 18 टीम का गठन किया है।
  • यह टीमें शातिर अपराधियों के साथ ही जेल से फरार बदमाशों को पकड़ेगी।

SP नॉर्थ करेंगे 18 टीमों का नेतृत्व(special 18 team):

  • लखनऊ SSP ने राजधानी में अपराध नियंत्रण के लिए स्पेशल 18 टीम का गठन किया है।
  • इस टीम का नेतृत्व लखनऊ नॉर्थ के SP अनुराग वत्स को सौंपा गया है।
  • टीमों में 1 एडिशनल SP, 2 CO, 5 कोतवाल की विशेष टीम बनायीं गयी है।
  • यह स्पेशल 18 टीम SSP या SP नॉर्थ के कहने पर ही काम करेगी।

ये भी पढ़ें: अपराधों से थर्रा रही राजधानी, लेकिन पुलिस ने 58 दिन में दर्ज की केवल एक सेंधमारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें