बूथ पर दिव्यांगजनों और विकलांगों का खास ख्याल रखा जायेगा: जिला अधिकारी(अमेठी)

  • अमेठी मे मतदान को सकुशल संम्पन कराने के लिये जिला प्रशासन तैयारियों मे जुट गया है जिसके तहत आज जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है।
  • ये प्रशिक्षण दो पालियो मे दिया गया है प्रथम पाली मे दो बिधान सभा के सेक्टर प्रभारियो को प्रशिक्षण दिया गया है जिससे शांति पूर्ण ढंग से चुनाव कराने मे बड़ी मद्दत मिलेगी।
दिव्यांगों का रखा जायेगा खास ख्याल
  • इसी के साथ दिव्यांगों का भी खाश ख्याल रखा जायेगा |
  •  निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के लिये जिला अधिकारी की अध्यक्षता मे जनपद के अधिकारियो और सेक्टर मजिस्ट्रेटो को प्रशिक्षण दिया गया है।
  • इस दौरान जनपद के सभी अधिकारियो को ई बी एम और बी पैड के जरिये वोटिंग करने और वोटिंग के दौरान वोटिंग मशीनो मे होने वाली मामूली दिक्कतो से निपटने के बारे मे भी अधिकारियो को प्रशिक्षत किया गया है।
  • ये प्रशिक्षण दो पालियो मे चलाया जा रहा है प्रथम पाली मे दो विधानसभा के सेक्टर मजिस्ट्रेटो और पोलिंग पार्टियो को प्रशिक्षत किया गया है बाकी बचे दो बिधान सभा के लोगो को दूसरी पाली मे प्रशिक्षत किया गया है।
  • जिला अधिकारी की माने तो ये प्रशिक्षण आज यहाँ पर चल रहा है इसमे सेक्टर प्रभारियो को प्रशिक्षत किया गया है।
  • वोटिंग के दौरान अगर मामूली दिक्कते आती है तो ये लोग उससे निपटने के लिये सक्षम होगे ताकि मतदान अच्छे तरीके से संम्पन हो सके।
अमेठी जनपद मे वोटिंग के दौरान दिव्यांगो को खास  सुविधाएं दी जाएंगी
  • जनपद मे जिस जिस बूथ पर दिब्यानगजनो और विकलांगो का खाश खयाल रखा जायेगा।
  • जिला अधिकारी ने बताया कि दिब्यअंगो को बूथ तक आने और ले जाने के लिये ट्राई साइकिल या फिर कोई अन्य बिकल्प दिया जायेगा जिससे दिब्यअंगो को बोटिंग करने मे कोई दिक्कतो का सामना ना करना पड़े।
  • जिसका खास ख्याल रखा जायेगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें