पीएसी मध्य जोन के आईजी ए सतीश गणेश ने पीएसी (PAC) कर्मियों की अरसे से लंबित पड़ी समस्याओं के निपटारे के लिए खाका खींच लिया है। समस्याएं निपटाने के लिए वह जुलाई के पहले सप्ताह से एक विशेष अभियान चलाने जा रहे हैं। इसके तहत कई वर्षो से लंबित प्रारंभिक जांच, विभागीय कार्यवाही, लंबे समय तक अनुपस्थित रहने के मामलों की समीक्षा होगी।
ये भी पढ़ें- इटौंजा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 15 घायल!
समय सीमा होगी निर्धारित
- आईजी ने बताया कि मध्य कमान जोन और पूर्वी जोन के सभी पीएसी वाहिनी के कमांडेंट के साथ लंबित प्रकरणों की समीक्षा होगी।
- इसके निस्तारण के लिए सभी को टास्क दिया जाएगा।
- इसमें पीएसी कर्मियों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं और उनके जुड़े मामलों को भी देखा जाएगा।
- पुराने मामलों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित होगी।
ये भी पढ़ें- सिपाही पर झांसा देकर यौन शोषण करने की FIR दर्ज!
सवा सौ पेज का खाका तैयार
- आईजी ने सभी कमांडेंट से लंबित मामलों के साथ मृतक आश्रित भर्ती, मृतक आश्रितों के सेवायोजन, पेंशन, जीवन रक्षक GPF, चरित्र पंजिका का सत्यापन, वेतन विसंगति संबंधी प्रकरण की भी डिटेल मांगी है।
- सवा सौ पेज की एक बुकलेट है जिसमें इस मामले को रखा गया है।
- आईजी ने बताया कि पीएसी कर्मियों की छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं।
- इनकी सही से मॉनिटरिंग होने से समाधान होता है।
- उनकी कोशिश है कि इन की समस्याओं का समाधान कराया जाए, ताकि टेंशन फ्री होकर (PAC) पीएसी के दरोगा सिपाही व अन्य कर्मी अपनी सेवाएं दे सकें।
ये भी पढ़ें- केजीएमयू में यू-ट्यूब पर देखने पर होगा प्रतिबन्ध!