लंबे समय से भंग चल रही क्राइम ब्रांच की टीम का एक बार फिर नए सिरे से गठन हो गया। क्राइम ब्रांच (special commando training) की नई टीम में दो इंस्पेक्टर, दो दरोगा समेत 18 पुलिसकर्मी शामिल किए गए हैं। क्राइम ब्रांच को स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग भी कराई जाएगी।

सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन की मौत

  • इससे किसी भी परिस्थिति में क्राइम ब्रांच की टीम राजधानी में फिट बैठ सकेगी। साथ ही अपराध को कम करने के साथ अपराधियों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा।
  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि नई क्राइम ब्रांच की नई टीम गठित की गई है। डकैती और लूट जैसी संगीन वारदात का खुलासा न हो पाने के चलते एसएसपी ने क्राइम ब्रांच की टीम बनाने का निर्देश दिया था।

बीआरडी हादसा: हजरतगंज थाने में तीन एफआईआर दर्ज

  • इसकी जिम्मेदारी एसपी अनुराग वत्स और सीओ डॉ. मीनाक्षी को दी गई थी।
  • क्राइम ब्रांच के सभी सदस्यों की बकायदा स्कैनिंग हुई है।
  • इसके बाद ही उनका चयन हुआ है।
  • क्राइम ब्रांच के सभी 18 सदस्यों की कमांडो ट्रेनिंग कराकर उन्हें किसी भी परिस्थिति में फिट रखने की तैयारी की जाएगी।

वीडियो: शिक्षामित्र परेशान और उनके नेता लग्जरी कारों से कर रहे नेतागीरी

क्राइम टीम में पहली बार अच्छे पुलिसकर्मी चयनित

  • क्राइम ब्रांच की टीम कई बार भंग की गई।
  • गठन हुआ भी हुआ, लेकिन एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर पहली बार इसमें ऐसे अफसरों और पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, जिनके अंदर राजधानी के लिए कुछ अलग करने का जज्बा है।
  • इसीलिए 18 पुलिसकर्मियों उपनिरीक्षक राजीव यादव, अमरीश त्रिपाठी, कॉन्स्टेबल मोहित कुमार, हिमांशू सिंह, सुधीर कुमार, प्रभात कुमार, दीपक कुमार, मनोज कुमार, विशाल सिंह, अब्दुल नाजिम, विशाल गुप्ता, इंद्र प्रताप सिंह, बृजेश राय, अविजित कुमार, ऋषभ जायसवाल, अनिल कुमार का चयन कर उन्हें कमांडो ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
  • एसएसपी स्वयं सभी पुलिसकर्मियों की (special commando training) मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

वीडियो: दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर पूर्व प्रधान की हत्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें