Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

Special Story Bhadohi- कालीन कंपनियों में खटर पटर की आवाजे ।

Special Story Bhadohi- कालीन कंपनियों में खटर पटर की आवाजे ।

कालीन नगरी भदोही में एक बार फिर कालीन कंपनियों में खटर पटर की आवाजे आना शुरू हो गई है कोरोना की वजह से कालीन को उद्योग कई करोड़ के नुकसान का सामना करना पड़ा है लेकिन अब धीरे-धीरे उद्योग पटरी पर लौट रहा है।

भदोही की निर्मित कालीने विदेशी बाजारों में सबसे अधिक पसंद की जाती हैं भदोही से सबसे अधिक एक्सपोर्ट अमेरिकी बाजारों में होता है । कोरोना की वजह से इस इंडस्ट्री से जुड़े लाखों बुनकरों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा कोरोना के चलते कामकाज बंद रहा जो बुनकर दूसरे प्रान्तों के थे उनका पलायन हुआ जिसके चलते बुनकरों का बड़ा हुआ है ,बुनकरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया था लेकिन अब एक बार फिर उद्योग पटरी पर लौट रहा है कालीन कंपनियों में रफ्तार से काम शुरू हो गए हैं बुनकरों को काम मिल रहा है उम्मीद जताई जा रही है कि तीन से चार महीनों में हालात और बेहतर हो सकते हैं ।
बाइट – पंकज बरनवाल – कालीन निर्यातक

कोरोना की वजह से कालीन उद्योग का करोड़ों का नुकसान हुआ है जो विदेशी वायर हैं वह यहां आ नही सके, निर्यातक विदेशी ग्राहकों से ऑनलाइन माध्यमो से जरूर जुड़े रहे लेकिन कामकाज स्थानीय स्तर पर तेजी से नही चल सका। निर्यातकों के पास विदेशी बाजारों से इस समय ऑर्डर है और अब वह प्रयास कर रहे हैं कि उन आर्डर को पूरा किया जाए और यहां से कालीन का एक्सपोर्ट हो इन ऑर्डर की वजह से जो बुनकर हैं उनको भी काम मिलना शुरू हो गया है कालीन निर्यातकों का कहना है कि वह लोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं कि फिर से उद्योग को पटरी पर लाने के प्रयास किये जा रहे है।

Report – Anant

Related posts

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आगमन कौशांबी। पुलिस लाइन में लैंड हुआ डिप्टी सीएम का हेली कॉप्टर। कांशीराम गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक। चार बजे कौशांबी महोत्सव कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे डिप्टी सीएम। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कर रखा है कड़े इंतजाम।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

मुख्यमंत्री योग्य बनें और योग्य लोगों को नौकरी दें-अखिलेश यादव

Shashank
6 years ago

अपराधियो का ‘आशियाना’ बनी अति विशिष्ठ जनपद अमेठी !

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version