डाक विभाग की काबिलियत अक्सर चर्चा में रहती है। ऐसे ही एक वाकये में आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण तथा लखनऊ सचिवालय भेजे गए 4 स्पीड पोस्ट (Speed Post) अपने गंतव्य की जगह हरिद्वार स्थित बहादराबाद तथा बरेली पंहुचा दिए गए।

ये भी पढ़ें- लखनऊ के इन 10 ग्रामीणों को पीएम देंगे सर्टिफिकेट!

कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग

  • अमिताभ ने 17 मई 2017 को गृह विभाग, सहकारिता विभाग और राजस्व विभाग के साथ एलडीए के जन सूचना अधिकारी के नाम 4 स्पीड पोस्ट महानगर पोस्ट ऑफिस से भेजे।

ये भी पढ़ें- योग दिवस पर पीएम का आगमन, यूं रहेगा ट्रैफिक डायवजर्न!

  • इंडिया पोस्ट के वेबसाइट के अनुसार इनमे 3 पत्र 27 मई को बहादराबाद में डिलीवर किये गए जबकि राजस्व विभाग को भेजा पत्र 30 मई को शर्मा कंप्यूटर, बरेली को प्राप्त कराया गया।

ये भी पढ़ें- सीबीआई कोर्ट में अधिकारी ने काटी हाथ की नसें, हड़कंप!

  • अमिताभ ने पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश को आज भेजी शिकायत में उनके पत्र सही पते पर देने के साथ ही दोषी (Speed Post) कर्मियों पर कार्यवाही करने और उन्हें समुचित क्षतिपूर्ति देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- भाजपा ने की प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत की तैयारी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें