Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व छात्र की गोली मारकर हत्या

राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र के मिश्रपुर डिपो स्थित एक निजी कॉलेज के पास बुधवार रात बदमाशों ने स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व छात्र को गोली मार दी। गोली लगते ही युवक लहूलुहान होकर गिर गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन एम्बुलेंस के जरिये घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल गोली किसने मारी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सूत्रों ने बताया कि रंगा शातिर अपराधी राजा द्विवेदी के गैंग का सक्रिय सदस्य है। इधर कुछ दिनों पूर्व राजा के विरुद्ध एक और गैंग सक्रिय हो गया था। राजा पर पुलिस की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। लिहाजा लोगों ने गुटबाजी में भी हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

इंस्पेक्टर गुडम्बा रामसूरत सोनकर ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज निवासी राजन पांडेय उर्फ रंगा (27) बुधवार रात फोन आने पर अपने दोस्त गड़रियन पुरवा निवासी रोहित अवस्थी को साथ लेकर मिश्रपुर डिपो पहुंचा। रोहित के मुताबिक रंगा का पहले से इंतजार कर रहे कुछ लोगों से वह मिला। बातचीत के दौरान एक ने रिवॉल्वर निकाल कर रंगा को गोली मार दी। गोली उसके बाएं तरफ सीने में लगने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद आरोपित मौके से भाग निकले।

रोहित के मुताबिक, रंगा को वह एक अन्य युवक की मदद से बुलेट से कुर्सी रोड स्थित सेंट मेरी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां आरोप है डॉक्टरों ने पुलिस केस बताकर इलाज करने से मना कर दिया। इससे नाराज रंगा के साथियों और डॉक्टरों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करवाने के साथ ही घायल रंगा को ट्रॉमा सेंटर लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- बहराइच: हुजूरपुर थाना के अंदर ब्लास्ट से कमरा पूरी तरह हुआ ध्वस्त

ये भी पढ़ें- स्कूल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिला छात्र का शव, हत्या की आशंका

ये भी पढ़ें- मवैया और दुर्गापुरी के बीच फिर फंसी मेट्रो, LMRC ने बताया तकनीकी खराबी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: महिला कांस्टेबल को महिला अधिवक्ता ने थप्पड़ मारा

ये भी पढ़ें- छात्रा को रायबरेली से अगवा कर लखनऊ में रेप, दी आत्मदाह की चेतावनी

ये भी पढ़ें- बदायूं: कारागार में निरुद्ध दो कैदियों की मौत, परिजनों ने जाम की सड़क

ये भी पढ़ें- एटीएस के तेजतर्रार अधिकारी राजेश साहनी ने गोली मारकर की खुदकुशी

ये भी पढ़ें- बीएड टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस पर पथराव में इंस्पेक्टर सहित कई घायल

ये भी पढ़ें- मर रहे किसान और जवान, जुमलों से अपनी पीठ थपथपा रही मोदी सरकार : शेखर

ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी

ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

कक्षा 10 की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान मौत, जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत, मिलएरिया थाना क्षेत्र के आईटीआई की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

फर्जी बैंक गारंटी मामले में कार्रवाई की तैयारी!

Kamal Tiwari
7 years ago

सड़क बना रहे कर्मचारी की लापरवाही से दो लड़कियों के चेहरे पर पड़ा तारकोल!

Mohammad Zahid
7 years ago
Exit mobile version