रामायण यात्रा के तहत आईआरसीटीसी सितंबर माह में पर्यटकों को श्रीलंका की सैर कराएगा। छह दिन एवं 5 रातों की इस यात्रा का आयोजन 7 से 12 सितंबर एवं 20 से 25 सितंबर के बीच किया जाएगा। यात्रा के दौरान पर्यटक श्रीलंका में मुनेश्वरम मंदिर, मुनावरी मंदिर, पंचमुगा अन्जनेयर हनुमान मंदिर, केलनियां विभीषन मंदिर, हनुमान मंदिर, गायत्री पद्म, सीता अम्मा मंदिर, अशोक वाटिका (हक्ग्ला बॉटनीकल गार्डन), दिवरूम्पोला सीता अग्नि परीक्षा स्थल एवं पिन्नवाला एलीफेन्ट शो, स्पाइस गार्डन, रम्बोडा वाटर फॉल, टी गार्डन, ग्रेगरी लेक, बौद्ध मंदिर सहित कई अन्य रमणीय पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी।

भारतीय खाने की होगी व्यवस्था

  • यात्रा पर जाने वाले दो यात्रियों को आईआरसीटीसी को प्रति व्यक्ति 50500 रुपए देना होगा।
  • दो व्यक्तियों  के साथ तीसरे व्यक्ति के होटल में रहने पर तीसरे व्यक्ति के लिए 48800 रुपए देना होगा।
  • वहीं अगर कोई व्यक्ति अगर अकेला इस टूर पर जाना चाहता है तो उसे आईआरसीटीसी को 62700 रुपए देना होगा।
  • इसी पैकेज मूल्य के तहत आईआरसीटी यात्रियों के तीन सितारा होटल में रहने एवं भारतीय खाने की व्यवस्था करेगा।
  • लखनऊ से  यात्रियों को पहले दिल्ली पहुंचना होगा ।
  • जहां से उन्हें नई दिल्ली एयरपोर्ट से कोलंबों के लिए रवाना किया जाएगा।

बैंगलौर-मैसूर-कुर्ग के लिए भी रवाना होगी यात्रा

  • आईआरसीटीसी पर्यटकों को देश के रमणीय स्थलों की भी सैर कराएगा।
  • इसके तहत दिसंबर माह में आईआरसीटीसी द्वारा बैंगलौर-मैसूर-कुर्ग यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
  • छह दिन एवं पांच रात्रि की इस यात्रा का आयोजन 23 से 28 दिसंबर तक किया जाएगा।
  • पर्यटकों को इस यात्रा पर जाने के लिए प्रति व्यक्ति के हिसाब से 26700 रुपए खर्च आएगा।
  • इसी पैकेज मूल्य में ही यात्रियों के रहने एवं खानपान का प्रबंध भी आईआरसीटीसी द्वारा किया जाएगा।
  • पर्यटक इस यात्रा के लिए अपने अग्रिम टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय एवं वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं।

इन जगहों कि करायी जाएगी यात्रा

  • मैसूर में वृंदावन गार्डन, चामुण्डी हिल
  • मैसूर पैलेस, संत फिलोमिना चर्च,मैसूर चिडिय़ाघर
  • श्रीरंगापटनम कुर्ग में तिब्बती गोल्डेन टैम्पल
  • निसारगघमा बैम्बू फारेस्ट, दुबारे आइलैंड
  • अब्बै फॅाल, मडिक्करी फोर्ट, ओंकारेश्वर मंदिर
  • राजा सीट एवं बैंगलौर में लालबाग गार्डन
  •  विश्वेश्वरैया म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें :शोपियां आतंकी हमले में एक जवान और मेजर शहीद!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें