राजधानी में फ़िनलैंड से आए प्रतिनिधिमंडल से ऊर्जा,अक्षय ऊर्जा,बायो फ्यूल,इलेक्ट्रिक वेहिकल्स,स्मार्ट ग्रिड,स्मार्ट सिटी व ईको फ्रेंडली तकनीक पर चर्चा हुई. इस दौरान यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री (srikant sharma) और सतीश महाना भी मौजूद रहे.

ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में फिनलैंड के साथ राज्य सरकार करेगी काम

  • किमो तिलकैनन,ऊर्जा मंत्री फिनलैंड ने भी इस दौरान बात की.
  • उन्होंने कहा कि यूपी सरकार के साथ स्मार्ट और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में फिनलैंड काम करने का इच्छुक है.
  • वहीँ श्रीकांत शर्मा ने भी इस मुद्दे पर बात की.
  • उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए सौभाग्य योजना शुरू की है.

1 लाख 40 हजार सोलर पावर पैक स्थापित हुए:

  • राज्य सरकार तेजी से लक्ष्य हासिल करने में जुटी है.
  • प्रदेश में दो साल में दो करोड़ बिजली कनेक्शन देने के साथ ही,ग्रीन एनर्जी,स्मार्ट टेक्नोलॉजी की योजनाओं पर काम चल रहा है.
  • नई सौर ऊर्जा नीति से अगले 5 वर्षों में 10,000 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता स्थापित करेंगे.इसमें रूफ टॉप सोलर पैनल बिजली भी होगी.
  • किसानों को सिंचाई के लिए 10 हजार सोलर पंप बांटे जा चुके हैं.
  • गांवों में 1 लाख 40 हजार सोलर पावर पैक स्थापित हो चुके हैं.
  • बिजली की बचत भी उत्पादन है’, इस सिद्धांत पर चलते हुए किसानों को 5 साल में 10 लाख एनर्जी एफिशिएंट सिंचाई पंप दिए जान.
  • स्ट्रीट लाइटों को एलईडी बल्बों से बदलने के लिए अभियान चल रहा है.
  • 2.3 लाख सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाए गए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें