राजधानी में बदमाश अब पुलिस को भी नहीं बक्श रहे हैं। उनके दिल से डर नाम की चीज खत्म सी होती नजर आ रहीं है। जिसका ताजा परिणाम थाना जानकीपुर क्षेत्र में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई भिड़ंत से लगाया जा सकता है। गैस सिलेडंर चोरी कर ले जा रहे दो लोगों को क्षेत्र में गस्त कर रही चीता मोबाइल पर तैनात सिपाहियों ने रोका कि दोनों बदमाश सिपाहियों से भिड़ गए।
  • जब तक दोनों पुलिसकर्मी समझ पाते कि इन पर भारी पड़ गए और फायरिंग शुरू कर दी।
  • इसी बीच सिपाही रामनरेश यादव ने अपना बचाव करते हुए सरकारी पिस्टल से फायरिंग की, जिससे एक बदमाश के पैर में गोली लगते ही वहीं गिर पड़ा।
  • साथी को गोली लगते देख मौके दूसरा भाग निकला।
  • जबकि घायल बदमाश को पुलिस ने बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
  • पुलिस ने आरोपी के पास से के घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारदतूस व गैस सिलेंडर बरामद किया है।
  • वहीं दोनों सिपाहियों की बहादुरी देख डीजीपी सुलखान सिंह ने पुलिस को दिया जाने वाला सर्वोच्चय सम्मान सिपाही को दिया है।
  • एसएसपी दीपक कुमार ने भी सराहना करते हुए 15 हजार का इनाम देने की घोषण की है।

मुठभेड़ के दौरान मारी गोली

  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि रविवार की रात करीब 1:30 बजे जानकीपुरम थाने की चीता मोबाइल पर सिपाही रामनरेश यादव व विश्वनाथ जायसवाल क्षेत्र में गस्त कर रहे थे।
  • इस दौरान उन्होंने देखा कि देखा कि दो लोग गैस सिलेंडर कंधे पर लादकर लिए जा रहे हैं।
  • इस पर दोनों सिपाही उन्हें रोका कि इतनी रात को गैस सिलेंडर लेकर जा रहे हो।
  • पुलिस की अवाज सुनते ही दोनों बदमाश भागने लगे।
  • दोनों सिपाहियों ने अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए दोनों को पकड़ लिया।
  • इस दौरान बदमाश सिपाहियों से भिड़ गए।
  • बताया गया कि इसी बीच एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
  • गोली चलते ही सिपाही रामनरेश ने भी अपना बचाव करते हुए सर्विस पिस्टल से गोली चला दी, जिससे पैर में गोली लगते ही एक बदमाश गिर पड़ा, जबकि दूसरा मौके का फायदा उठकार भाग निकला।
  • एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में पकड़ा गया आरोपित गुडंबा के पहाड़पुर निवासी अरविन्द रावत बताया, जबकि उपरोक्त निवासी सफीक खान मौके से भाग निकला।
  • इस पर बदमाशों से भिडंत कर उसे दबोचने वाले सिपाही रामनरेश व विश्वनाथ की सराहना करते हुए एसएसपी ने पुरस्कृत करने का आश्वासन दिया है।

साथी को पिटता देख बदमाशों को डंडे से पीटा

  • एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि बदमशों को सिपाही रामनरेश ने पहले पकड़ लिया था।
  • इस पर दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
  • यह देख दूसरे सिपाही ने बदमाशों के ऊपर डंडे से हमला कर दिया, जिसके बाद वह फायरिंग करते हुए भागने लगे थे।

डीजीपी करेंगे सम्मनित

  • एसएसपी का कहना है कि सिपाही रामनरेश यादव और विश्वनाथ को डीजीपी सम्मानित करेंगे।
  • दोनों पुलिसकर्मियों ने बहुत ही बहादुरी का काम किया है।
  • इसके साथ ही एसएसपी ने 15 हजार रुपये देने की घोषणा की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें