Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एसएसपी के कड़े तेवर देख थानेदारों में मची खलबली, अलीगंज कोतवाल को पैदल भेजा थाने, दो लाइन हाजिर

SSP Inspected Police Station and Check Posts Two Attached To Line

SSP Inspected Police Station and Check Posts Two Attached To Line

राजधानी में बिगड़ी कानून-व्यवस्था को काबू करने के बजाय अपने आवासों में आराम फरमाने वाले थानेदारों की अब खैर नहीं है। रात्रि गस्त ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अब सीधे पुलिस लाइन में बैठकर काम करें। जो काम बेहतर और ईमानदारी से करेगा उसी को थाने का इंचार्ज बनाया जायेगा। एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने शनिवार की देर रात लापरवाह थानेदारों की असलियत जानने के लिए खुद मोर्चा संभाला।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]इंस्पेक्टर अलीगंज को पैदल थाने भेजा[/penci_blockquote]
एसएसपी बिना किसी को बताये देर रात करीब एक बजे शहर के थानों का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े। इस दौरान कई चौकी इंचार्ज ड्यूटी से नदारद मिले। एसएसपी ने थाना अलीगंज, थाना महानगर और थाना हसनगंज के थाना प्रभारियों व थाने के समस्त निरीक्षक व उप निरीक्षक को कपूरथला चौराहे पर बुलाकर हाजिरी रजिस्टर चेक किया गया। इस दौरान थाना अलीगंज के कुछ उप निरीक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध गैर हाजिरी रपट अंकित की गई। इसके साथ ही थाना अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक को अपने थाने के अधिकारियों को सूचित नहीं करने व शिथिल पर्यवेक्षण के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]थानेदारों को सताने लगा कार्रवाई का डर[/penci_blockquote]
एसएसपी ने उन्हें पैदल ही अलीगंज थाने जाने का आदेश दिया। उनकी जगह एंटी डकैती सेल प्रभारी फरीद अहमद को अलीगंज इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। फरीद अहमद ने राज भवन के पास हुए लूट कांड के खुलासे में अहम भूमिका निभायी थी। वहीं, अलीगंज थाने के एक सिपाही को दिवाली गिफ्ट के तौर पर दस हजार रुपए की मांग करने की शिकायत पर लाइन हाजिर कर दिया गया। इसकी शिकायत एसएसपी के बैचमेट ने की थी, जो कि अन्य जनपद में नियुक्त हैं। एसएसपी के तेवर देख अन्य थानेदारों में खलबली मची हुई है। थानेदारों को डर सता रहा है कि पता नहीं किस समय एसएसपी थाने पहुँच जाएं। एसएसपी की कार्रवाई से लखनऊ से अभी थानाध्यक्षों के होश उड़े हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एएसपी ट्रांसगोमती को भी सुनाई खरी खोटी[/penci_blockquote]
दरअसल, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इंस्पेक्टर अलीगंज को रात 12:55 बजे फोन कर बीट दारोगा के साथ कपूरथला चौराहे पर पहुंचने के आदेश दिए थे। रात करीब 01:12 बजे एसएसपी कपूरथला चौराहे पर पहुंचे तो केवल इंस्पेक्टर अलीगंज आनंद शुक्ला एक हमराह के साथ पहुंचे। इंस्पेक्टर हसनगंज और महानगर भी पहुंच गए। एसएसपी ने इंस्पेक्टर अलीगंज से पूछा कि नाइट ड्यूटी के चार बीट दारोगा कहां है तो इंस्पेक्टर बोले, साहब वह आते होंगे। पता चला इंस्पेक्टर ने किसी को कपूरथला चौराहे पर पहुंचने की सूचना ही नहीं दी। जांच में बीट दारोगा सीपी सिंह, मधु सिंह, नंद किशोर, कृष्णा यादव भी अपने ड्यूटी स्थल से नदारद मिले। इसके बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर समेत चौराहे पर खड़े अन्य पुलिस कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। एसएसपी की फटकार के दौरान इंस्पेक्टर अलीगंज मुस्करा दिए। इस पर इंस्पेक्टर को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने एएसपी टीजी हरेंद्र कुमार को फोन किया और उन्हें भी खरीखोटी सुनाई।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

बाबा साहब से हमें प्रेरणा मिलती है- CM योगी

Divyang Dixit
8 years ago

होली के रंग में कैसे सराबोर हुए लोग, 282 तस्वीरों में देखिये लखनऊ To मथुरा का दृश्य!

Sudhir Kumar
8 years ago

सचिवालयकर्मियों ने IAS आंद्रा वामसी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Shivani Awasthi
7 years ago
Exit mobile version