सीनियर और जूनियर का असल फर्क झाँसी में देखने को मिला जब एक महिला सिपाही ने एसएसपी को सलामी नहीं दी. एसएसपी जे के शुक्ल को ये हरकत नागवार गुजरी और उन्होंने SO की क्लास लगा दी.

वीडियो हो रहा है वायरल:

  • झाँसी के एसएसपी जे के शुक्ल समाधान दिवस में पहुँचे थे.
  • उनके साथ डीएम झाँसी भी समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे थे.
  • लेकिन उनके पहुँचने पर ऐसा वाकया हुआ कि एसएसपी आगबबूला हो गए.
  • महिला सिपाही ने एसएसपी को सलामी नहीं दी.
  • इसपर उन्होंने SO को फटकार लगाई।
  • पूरा मामला झांसी के एरच थाने का है और ये वीडियो वायरल हो रहा है.
  • उन्होंने कहा कि SO पहले सलामी लेकर महिला सिपाही को कायदे-कानून बताएं.
  • उन्होंने कहा कि सीनियर अफसर का सम्मान करना जूनियर को आना चाहिए.
  • अगर ये नहीं आता तो आप उन्हें सिखाइये.
  • डीएम कर्ण सिंह चौहान और एसएसपी जे के शुक्ल थाने में समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचे थे.

योग दिवस के लिए रोडवेज की 1000 बसें तैयार, 200 पॉइंट पर रहेंगी मौजूद!

अखिलेश यादव का निर्देश- योग दिवस पर चलाएं साइकिल!

मुकुल सिंघल ने ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपों से बापू भवन तक का किया निरीक्षण।

तस्वीरें: हमारे सैनिक पहाड़ियों में ऐसे करते हैं योग की प्रैक्टिस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें