Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गणतंत्र दिवस पर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लखनऊ में किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। एसएसपी ने समस्त पुलिसकर्मियों को देश की आजादी और एकता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने के लिए शपथ दिलायी गई। इसके साथ ही जनहित में अच्छा कार्य करने वाले व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले निम्न पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इस राष्ट्रीय पर्व पर विधान भवन के सामने शनिवार सुबह राज्यपाल राम नाईक ने तिरंगा फहराया। झंडारोहण के बाद राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। गणतंत्र दिवस पर निकाली गई भव्य झांकी को देखकर हर कोई दंग रह गया।

गणतंत्र दिवस पर यूपी के विकास को लेकर विभिन्न झांकियां निकाली गईं। वहीं, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर राम नाईक ने देश के लिए अमन और चैन की कामना की। यूपीवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। इसके सर्वांगीण विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा। वहीं, सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

सीएम योगी आदित्यनाथ का जनपद दौरा आज, फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में करेंगे तीन जनसभायें, सोरांव विधानसभा में सुबह 11 बजे पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज मैदान जलालपुर में करेंगे जनसभा, फूलपुर विधानसभा में दोपहर एक बजे छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज मैदान सहसों में करेंगे चुनावी जनसभा, शहर उत्तरी विधानसभा में दोपहर तीन बजे तुलसी मंच लेबर चौराहा अल्लापुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों में मारपीट

UP ORG Desk
6 years ago

प्रधान के भाई की गला रेत कर हत्या का मामला, इलाके में तनाव आक्रोशित लोगो का उत्पात, दूकान में लगाई आग आरोपी के घर को जलाया, लालगंज के बाबूपुर का मामला, भारी पुलिस बल मौके पर लोगो में आक्रोश, पुलिस पीएसी की मौजूदगी में आक्रोशित भीड़ ने आरोपी का घर जला दिया, वही उसकी दुकानों को भी आग के हवाले किया, कल शाम को प्रधान नावाब के बड़े भाई इसरार की गाला रेट कर हत्या की गई, लोनी नदी के किनारे शव हुआ था बरामद.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version