लोग कहते हैं कि इंडिया में हर काम जुगाड़ से होता है। यह बात सच होते राजधानी लखनऊ में होती दिखी। यहां जुगाड़ के दम पर तैनाती देने के लिए 6 थानेदारों को एसएसपी दीपक कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया। उनके स्थान पर राजधानी में सपा सरकार में तैनात रहे कई थानेदारों को पोस्ट किया गया है।
- बता दें एसएसपी ने सोमवार देर रात 20 थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया है।
- वहीं सपा सरकार में राजधानी में तैनात रहे निरीक्षक विकास कुमार पांडेय और शिवशंकर को फिर से थानों की कमान दी गई है।
- इसकी पुलिस महकमें ही नहीं बल्कि शहर के गलियारों में भी काफी चर्चा हो रही है।
इनको किया गया इधर
- निरीक्षक परशुराम सिंह को पुलिस लाइन से नाका थाना प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक शिवशंकर सिंह को पुलिस लाइन से तालकटोरा थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक सुधाकर पांडे को सरोजिनी नगर से आशियाना थाने का प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक सुजीत कुमार दुबे को कृष्णानगर से बंथरा का थाना प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक विकास कुमार पांडेय को पुलिस लाइन से कृष्णानगर का थाना प्रभारी बनाया गया है।
- उप निरीक्षक सत्येंद्र राय को आशियाना थाने से विभूति खंड थाने का चार्ज दिया गया है।
- निरीक्षक आनंद कुमार शाही को कैसरबाग से हजरतगंज का कोतवाल बनाया गया है।
- जबकि निरीक्षक डीके उपाध्याय को हजरतगंज से कैसरबाग कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक गिरिजाशंकर त्रिपाठी को तालकटोरा से गाजीपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक दीपक दुबे को सरोजनीनगर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक उमेश चंद्र श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से विकासनगर का थाना प्रभारी बनाया गया है।
- निरीक्षक इंद्र प्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से चौक का कोतवाली का चार्ज दिया गया है।
- निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को चौक से बाजारखाला का थाना प्रभारी बनाया गया है।
- वरिष्ठ उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को चौक से वजीरगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है।
इनको किया गया लाइन हाजिर
- निरीक्षक जय प्रकाश यादव को नाका कोतवाली से लाइन हाजिर किया गया है।
- निरीक्षक चंद्रभान सिंह को बंथरा थाने से लाइन हाजिर किया गया है।
- निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को बाजारखाला कोतवाली से लाइन हाजिर किया गया है।
- निरीक्षक धर्मराज उपाध्याय को वजीरगंज कोतवाली से लाइन हाजिर किया गया है।
- उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह को विभूतिखंड थाने से लाइन हाजिर किया गया है।
- उप निरीक्षक जुबैर अहमद को विकासनगर थाने से लाइन हाजिर किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#20 Sho
#20 thadhyaksh badle
#20 thana prabhari transfer
#20 thanedar ke tabadle
#20 थानेदार
#6 thanadhyaksh laine hazir
#deployment on Jugaad
#Law and Order
#Line spot
#lucknow me thanadhyaksh laine hazir
#ssp deepak kumar
#Transferred
#transfers
#एसएसपी दीपक कुमार
#कानून-व्यवस्था
#जुगाड़ के दम पर तैनाती
#ट्रांसफर
#तबादला
#लाइन हाजिर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.