[nextpage title=”SSP Manzil Saini in Shakti diwas” ]

लखनऊ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने महिला सम्बन्धी अपराध के समयबद्ध व त्वरित निराकरण के लिए महिला राजपत्रित अधिकारियों की समिति गठित की है। जो शक्ति दिवस के रुप में कार्य कर रही है। इसमें अमीता सिंह क्षेत्राधिकारी आलमबाग, ममता कुरील क्षेत्राधिकारी लाइन्स, मीनाक्षी गुप्ता सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगंज, तनु उपाध्याय क्षेत्राधिकारी बीकेटी को सदस्य बनाया गया है। यह समीति वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संचालित हो रही है। इस कार्ययोजना का मुख्य उद्देश्य महिला सम्बन्धी अपराधों का त्वारित निराकरण व स्वयं पीड़ित महिलाओं को थानों पर बुलाकर उनसे जानकारी लेना व विवेचकों को कार्यवाही के लिए निदेर्शित किया जाना है।

अगले पेज पर तस्वीरों से साथ पढ़िए कैसे फटकारे गए पुलिसकर्मी:

[/nextpage]

[nextpage title=”SSP Manzil Saini in Shakti diwas” ]

पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार

  • एसएसपी ने गुरुवार को चिनहट थाना क्षेत्र में महिलाओं से सम्बन्धित पंजीकृत अपराध व उसमें की गयी कार्यवाही की समीक्षा के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन ‘शक्ति दिवस’ के रुप में किया।
  • इसमें महिलाओं से सम्बन्धित पंजीकृत मुकदमों के वादी व विवेचकों को बुलाकर समीक्षा की गयी तथा विवेचना में अब तक की गयी कार्यवाही से वादी को अवगत कराया गया।
  • वादी द्वारा व्यक्त की गयी समस्यायों का समाधान विवेचकगणों द्वारा तत्काल करने हेतु निर्देशित किया गया।
  • जब महिलाओं ने थाना स्तर पर सुनवाई न होने की बात बताई तो एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों को जमकर लताड़ लगाई।

SSP Manzil Saini in Shakti diwas
जल्दी केस निपटाने के लिए दिए निर्देश

  • एसएसपी ने विवेचकों को दर्ज मुकदमों में कार्यवाही कर जल्द महिलाओं से सम्बन्धित अपराध में तत्काल व गुणात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
  • साथ ही साथ वादी को विश्वास में लेकर उसके अधिकतम सन्तुष्टि सुनिश्चित करने के भी एसएसपी ने निर्देश दिए हैं।

SSP Manzil Saini in Shakti diwas
एसएसपी ने 46 मुकदमें तुरंत निपटाए

  • चिनहट सर्किल में कुल 96 मुकदमें महिला अपराध के दर्ज थे। इनमें से 46 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
  • निपटाए गए केसों में 24 गोमतीनगर, 17 चिनहट और 5 विभूतिखंड के थे।
  • शेष 50 मुकदमों में संबंधित विवेचकों को हिदायत दी गई कि जल्द वह मुकदमों का निपटारा करें नहीं तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

SSP Manzil Saini in Shakti diwas
महिलाओं को दी गई धाराओं के बारे में जानकारी

  • एसएसपी ने महिलाओं को कई धाराओं के बारे में भी जानकारी दी।
  • शक्ति दिवस का मकशद महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करना व कानून सम्बन्धी जानकारी देना तथा भविष्य में उनके साथ घटनाए न घटित हो, इसके लिए सुझाव देना है।
  • इस कार्यक्रम में मूलरुप से धारा 354 भादवि, धारा 376 भादवि, धारा 498ए दहेज अधिनियम, धारा 363/366 भादवि, धारा 304बी दहेज हत्या से सम्बन्धित अपराधों की समीक्षा की जा रही है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें