एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच (crime branch) को अल्टीमेटम दिया गया है कि अगर पुराने मामलों का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुराने केस ना खोल पाने के कारण क्राइम ब्रांच  पुलिसकर्मियों के रविवार को पेंच कसे हैं।

  • बताया जा रहा है कि बड़े मामलों को खोलने में क्राइम ब्रांच फिसड्डी साबित हो रही है।
  • क्राइम ब्रांच पर लगातार लापरवाही का आरोप लग रहा है।
  • बता दें कि पिछले 2 साल में 5वीं बार क्राइम ब्रांच को भंग किया गया है।
  • अब एसएसपी की अगुवाई में क्राइम ब्रांच की नई टीम का गठन करने की भी सूचना है।

ये भी पढ़ें- तेंदुए ने किया डॉयल 100 के एक पुलिसकर्मी पर हमला!

वसूली का भी लग रहा था आरोप

  • क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मी राजधानी में अपराधियों की धरपकड़ में नाकाम साबित हो रहे हैं।
  • इन पुलिसकर्मियों पर अवैध वसूली के भी आरोप लग रहे हैं।
  • क्राइम ब्रांच में तैनात कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो कई बार ट्रांसफर होने के बावजूद जुगाड़ लगाकर क्राइम ब्रांच में तैनाती पाकर मलाई काट रहे हैं।
  • आरोप यह भी हैं कि यह लंबे वक्त से यहां जमे बैठे थे और लोगों से अवैध वसूली कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर: सीतापुर हुआ ‘लंका’ में तब्दील, घटना CCTV में कैद!

कई बार भंग हो चुकी क्राइम ब्रांच

  • क्राइम ब्रांच को कई बड़े मामलों जैसे चौक के लाजपतनगर में हुए व्यवसायी अमित दुलानी व उनके नौकर दशरथ की हत्या, आजाद नगर की फौजी कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती की हत्या, सहित कई बड़े खुलासे ना कर पाने भंग किया गया था।
  • 3 फरवरी 2016 को तत्कालीन एसएसपी राजेश पांडेय ने भंग कर दिया था।
  • 13 मई 2013 को तत्कालीन एसएसपी जे रवींद्र गौड ने क्राइम ब्रांच को गुडंबा के एक गुटखा व्यवसायी के घर बेवजह दबिश देकर लूटपाट करने के आरोप में भंग कर दिया था।
  • 5 जून 2015 को तत्कालीन आईजी जकी अहमद ने सर्विलांस सेल को भी आरोपों के चलते भंग कर दिया था।
  • वहीं तत्कालीन एसएसपी आशुतोष पांडे भी भूमाफिया लल्लू यादव से सांठगांठ के आरोप में सेल को भंग करते हुए तालकटोरा थाने के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

ये भी पढ़ें- 3 माह में 6 बार भाजपा नेताओं ने धमकाया, कैमरे में कैद हुई गुंडई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें