[nextpage title=”SSP Manzil Saini in shakti diwas” ]
एसएसपी मंजिल सैनी द्वारा महिला अपराधों की रोकथाम के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में महिला शक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को अलीगंज थाना क्षेत्र में हुए महिला अपराधों के निराकरण के लिए अलीगंज कोतवाली में एसएसपी की मौजूदगी में शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अलीगंज सर्किल के तीनों थानों (जानकीपुरम, मड़ियांव और अलीगंज) से पीड़िताओं ने अपनी अपनी समस्या एसएसपी के सामने रखी।
अगले पेज पर पढ़िए पूरी खबर देखिये तस्वीरें:
[/nextpage]
[nextpage title=”SSP Manzil Saini in shakti diwas” ]
पति को आपत्तिजनक हालत में देखा दूसरे के साथ
- मड़ियांव के भरतनगर की रहने वाली प्रीति निगम ने एसएसपी को जानकारी देते हुए बताया कि 14 वर्ष पूर्व उसने विशाल से प्रेम विवाह किया था।
- विशाल से प्रीति को दो बच्चे आकृति (13) और प्रखर (7) है। बीती 7 तारीख को प्रीटी ने अपने पति विशाल को खदरा निवासी अंजू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथ पाया।
- विशाल ने बताया कि तीन साल पहले उसने अंजू से दूसरी शादी कर ली थी।
- इसके बाद प्रीति ने मड़ियांव कोतवाली में 9 अक्टूबर को लिखित शिकायत भी की थी।
दारोगा की लगाई जमकर क्लास
- एसएसपी मंजिल सैनी ने पीड़िता की बात सुनी तो दारोगा नौशाद की जमकर क्लास लगाई और वही से इंस्पेक्टर नागेश को गिरफ्तारी का आदेश दे दिया।
- मौके से ही विशाल और उसकी कथित दूसरी पत्नी अंजू को गिरफ्तार कर लिया।
- वहीं जानकीपुरम से आई मनीषा ने भी एसएसपी से शिकायत की कि उसका पति विनोद से आये दिन मारपीट होती थी।
- बीते दिनों उसने जानकीपुरम में मामला दर्ज कराया था।
- एसएसपी ने सख्त कार्यवाई का आदेश दिया है।
- शक्ति दिवस में न्याय की आस पाकर पीड़िताओं के चेहरे खिल उठे।
- आयोजन के दौरान सीओ बीकेटी तनू उपाध्याय, सीओ आलमबाग अमिका सिंह, मीनाक्षी गुप्ता सीओ अलीगंज और ममता कुरील सीओ लाइन्स भी मौजूद रहीं।
शक्ति दिवस में चला लेडी सिंघम का हंटर
- शक्ति दिवस में जहां अलग-अलग क्षेत्र से आये तमाम पीड़िताओं ने अपनी समस्याएं सुनाई तो वहीं कुछ पुलिसकर्मियों की नाकामियात और काम में हीलाहवाली भी उजागर हुई।
- केशवनगर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सोनकर को अपने क्षेत्र की 60 से ज्यादा विवेचनाएं लंबित रहने के चलते एसएसपी ने उन्हें निलंबित करने का आदेश वहीं सुना दिया।
- उधर अलीगंज के दारोगा संत कुमार दुबे द्वारा भी अपने काम में लापरवाही बरतने की बात जब सामने आई तो एसएसपी ने इनका एक महीने का वेतन रोकने का आदेश दे दिया।
- यही नहीं एसएसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी अल्टीमेटम दिया और लापरवाही पाये जाने पर सजा के लिए तैयार रहने की बात कही।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Aliganj Police Station
#Crime News
#DGP
#Dial 100
#Hindi News
#Javeed Ahamad
#Lucknow Crime News in Hindi
#Lucknow Police
#Policemen
#Reprimanded
#Shakti diwas
#ssp manzil saini
#SSP Mazil Saini
#UP Crime
#UP Police
#Uttar Pradesh Police
#अलीगंज थाना
#आपत्तिजनक
#एसएसपी मंजिल सैनी
#डकैती
#पत्नी-पत्नी
#बलात्कार
#रेप केस
#लूट
#शक्ति दिवस
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.