राजधानी लखनऊ की एसएसपी मंजिल सैनी ने थाना पारा के एसओ समेत 4 दरोगा, एक महिला सिपाही और 2 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया है।

एसएसपी ने कहा, सामने से हट जाओ तुमने महकमे का नाम खराब कर दिया:

  • थाना पारा के एसओ अशोक यादव, उनका साथ देने वाले 4 दरोगा, एक महिला सिपाही और 2 पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
  • एसओ अशोक यादव की पुराणी फाइलों को देखते हुए एसएसपी साहिबा ने कहा कि, तुम मेरे सामने से हट जाओ, तुमने महकमे को बदनाम कर दिया है।
  • गौरतलब है कि, एसओ अशोक यादव ने थाना पारा का चार्ज सँभालने के बाद से ही थाने को कमाई का अड्डा बना दिया था।
  • एसएसपी साहिबा ने इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
  • एक मामले में अशोक यादव ने पीड़ित महिला पर लूट का फर्जी मामला लगाकर उसे जेल भेज दिया।
  • पीड़िता का पूरा मामला यह है कि, उसके साथ दीपक नाम के एक व्यक्ति ने छेड़छाड़ की, जिसकी शिकायत करने वह थाना पारा गयी, जहाँ एसओ ने दीपक को फ़ोन कर बुलाया और दीपक की तरफ से पीड़िता पर लूट का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
  • 3 महीने बाद पीड़िता ने जेल से निकल कर एसएसपी से मदद मांगी।
  • जिसके बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने थाना पारा एसओ को सस्पेंड कर दिया है।
  • थाना पारा एसओ पर आरोपी दीपक द्वारा 2 लाख रुपये में बिकने का आरोप है।
  • पीड़िता मामले की जांच दरोगा संतोष कुमार को सौंपी गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें