- उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले में आग लगने के चलते 10 गुमटी जलकर खाक हो गयी.
- जिसमें लाखो का नुकसान हुआ.
- मामला जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ बीती रात इमरान गंज बाजार के पास फरीदुल हक डिग्री कॉलेज के सामने स्थित 10 गुमटियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई।
- आग इतनी भयानक थी कि पास के सारी गुमटियों को अपने आगोश में ले लिया।
- घटना की सूचना पर पहुँची फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
जौनपुर: आग लगने से 10 गुमटी जलकर खाक, लाखों का नुकसान

stalls burn Due to unknown reasons loss of millions