धीरदास पुल का राज्य सेतु निगम की टीम ने किया निरीक्षण।

  • जौनपुर जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र के धीरदास का पुल एक हफ्ते पहले छतिग्रस्त हो गया था।
  • इससे आवागमन बाधित था दोनो तरफ दीवार जोड़कर पूरी तरह से आवागमन बन्द कर दिया गया था।
  • आज पुल का निरीक्षण करने आई लखनऊ की टीम ने पुल का निरीक्षण किया।
  • कुछ समय पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी ने पहुंचकर सेतु विभाग की टीम से पैदल राहगीरों,व बाइक आने जाने के लिए पुल पर के रास्ते को खोलने की मांग की।
  • उसी समय वर्तमान विधायक सुषमा पटेल भी आ गयी।
  • पुल का रास्ता चालू करने को लेकर दोनों में गाली गलौज व झड़प हो गया।
  • दोनों पक्षों के लोग आपस में लड़ने लगे दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई।
  • मामला गंभीर होने पर पुलिस फोर्स ने मामले को शांत करवाया।
  • पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राधे कृष्णा व जेई जेपी वर्मा के आदेश पर एई ओझा गुरु द्वारा पैदल चलने व बाइक के लिए रास्ता खोलने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट: तन्मय बरनवाल

State Bridge Authority Team Inspects Dheerdas Bridge

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें