[nextpage title=”government decision” ]
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सोमवार को अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही लगातार बिना रुके सूबे के प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुधारने के प्रयास करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए शुक्रवार 24 मार्च को एक ‘बड़ा फैसला’ ले लिया है।
अगले पेज पर जानें भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए CM योगी का ‘बड़ा फैसला’:
[/nextpage]
[nextpage title=”government decision2″ ]
अब इन्हें नहीं मिलेगा कोई भी पद:
- यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सूबे की भलाई के लिए एक के बाद एक कड़े फैसले करते नजर आ रहे हैं।
- जिसके तहत शुक्रवार 24 मार्च को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा फैसला किया।
- फैसले के तहत अब कोई भी प्रशासनिक अधिकारी रिटायर होने के बाद भी पदों पर जमा नहीं रहेंगे।
- मुख्यमंत्री योगी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, रिटायरमेंट के बाद भी जो अपने पदों पर आसीन अधिकारी पद छोड़ दे।
- गौरतलब है कि, पूर्व राज्य सरकार ने कई अधिकारियों को रिटायरमेंट के बाद भी पद सौंप रखे थे।
- पूर्व सपा सरकार ने करीब 78 अधिकारियों के एक्सटेंशन किये थे।
प्रायः सभी राज्य सरकारें करती हैं ऐसा:
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रिटायर के बाद पद पर आसीन रहने की सभी संभावनाओं को समाप्त कर दिया है।
- हालाँकि, सभी राज्य सरकारें अपनी सुविधा के लिए प्रायः ऐसा करती नजर आती हैं।
- लेकिन प्रशासन में भ्रष्टाचार का स्तर भी सरकारों के ऐसे फैसलों से ही बढ़ता है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#adityanath yogi
#adityanath yogi government take actions on corruption.
#Chief Minister
#chief minister adityanath yogi
#chief minister adityanath yogi government take actions on corruption.
#corruption in all government officials
#state government decision
#state government decision to stop corruption in all government officials
#stop corruption in all government officials
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार