Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रदेश सरकार करेगी ‘यूपी प्रवासी दिवस’ का आयोजन

भारत की सांस्कृतिक राजधानी जीवंत नगरी काशी में अगले साल 15 वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन हो रहा है. यह आयोजन 21 से 23 जनवरी तक चलेगा. इसको लेकर तैयारियां जोरो पर है.

यूपी सरकार भी इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाना चाहती है. इसी कड़ी में अब यूपी प्रवासी दिवस मनाएगी.इसका आयोजन प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन के दूसरे सेशन में किया जायेगा. यूपी सरकार स्टेट पार्टनर की भूमिका निभा रही है.

दिखेगी यूपी की विरासत और संस्कृति की झलक:

तीन दिनों तक चलने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के पहले दिन 21 जनवरी को पहले सेशन में सुबह साढ़े नौ बजे से ‘यूथ प्रवासी दिवस’ मनाया जायेगा. इसके बाद साढ़े ग्यारह बजे दूसरे सेशन की शुरुआत होगी जिसमें स्टेट पार्टनर यूपी सरकार ‘यूपी प्रवासी दिवस’ मनाएगी.

इसमें यूपी की कला, संस्कृति और विरासत की झलक दिखेगी.

यूपी से जुड़े एक हजार प्रवासी होंगे शामिल:

पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल( टीएफसी) में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से जुड़े तक़रीबन एक हजार प्रवासियों के  शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. यूपी के सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय मॉरिशस के रहने वाले है.

यूपी पवेलियन में प्रदेश सरकार की कार्ययोजना और उपलब्धियां भी दिखाई जायेगी.

500 मेहमानों के भोजन पर खर्च होंगे 37 लाख:

प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम  में यूपी के राज्यपाल और मुख्यमंत्री की तरफ से 500 विशिष्ट मेहमानों के लिए आतिथ्य भोजन का आयोजन किया गया है. इस भोजन पर कुल 37 लाख का खर्च आएगा. इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल होने वाले 6 हजार प्रवासियों के लंच-डिनर पर लगभग 4 करोड़ के खर्च का अनुमान है.

प्रदेश सरकार और केंद्र के बीच एमओयू साइन 15 सितम्बर को:

प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के बीच एमओयू पर साइन होगा जिसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

बता दे कि प्रवासी भारतीय दिवस के दुसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

इसके अलावा आखिरी दिन के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

सपा प्रमुख शिवपाल सिंह के साथ दिल्ली रवाना हुए!

Divyang Dixit
7 years ago

दुकानें हटाये जाने की नोटिस के बाद किसान नेताओं और दुकानदारों का प्रदर्शन

Desk
1 year ago

कड़ाके की ठंड में गरीबों का मसीहा बन रहा पीड़ित सेवा समाज

kumar Rahul
6 years ago
Exit mobile version