सहकारी चीनी मिलों के सुदृढ़ीकरण और बेहतर प्रबन्धन से  किसानों में खुशहाली आयेगी, और प्रदेश के विकास को गति मिलेगी, वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों के बकाये का रिकॉर्ड भुगतान गन्ना किसानों का हित और चीनी मिलों का सुदृढ़ीकरण  राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

सहकारी चीनी मिलों के सुदृढ़ीकरण और बेहतर प्रबन्धन से किसानों में  खुशहाली आयेगी : सीएम

मुख्यमंत्री से उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल्स संघ लि0, लखनऊ  की प्रबन्ध कमेटी के संचालक पद हेतु नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल भेंट किया। सीएम योगी शास्त्री भवन में गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) सुरेश राणा के अगुवाई में आये प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लि0, लखनऊ की प्रबन्ध कमेटी के संचालक पद हेतु नवनिर्वाचित सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने नवनिर्वाचित संचालक सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें : दो बड़े नेताओं समेत दर्जनों समर्थकों ने छोड़ा BSP का साथ

गन्ना विकास राज्य मंत्री जी ने सभी संचालकों का परिचय सीएम योगी से करवाया, और प्रदेश व चीनी उद्योग के हित में बेहतर कार्य व प्रबन्धन का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एक लम्बे समय के बाद विभिन्न क्षेत्रों के लिए 12 संचालकों का निर्वाचन हुआ है, जो लोकतंत्र की दिशा में एक मजबूत कदम है। ज्ञात  हो कि संचालक सदस्यों में 9 संचालक निर्विरोध तथा अन्य 3 संचालक निर्वाचन के बाद घोषित किये गये हैं, जिनके नाम क्रमशः ये है।

ये भी पढ़ें : गैंगरेप के आरोप में पूर्व सपा मंत्री हुआ गिरफ्तार!

रामाश्रय आजमगढ़ सामान्य

सुरेश पाल सिंह बरेली-एक सामान्य

श्रीमती रामवती बरेली-एक महिला

श्रीमती फूलमती बरेली-दो महिला

राकेश प्रताप बरेली-दो सामान्य

उपेन्द्र भान पचैरी मेरठ-दो सामान्य

मनीष साहनी लखनऊ सामान्य

श्रीमती साधना पाण्डेय लखनऊ सामान्य

ये भी पढ़ें : तस्वीरें: केक काटकर मनाया गया सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मदिन!

देवेन्द्र सिंह सहारनपुर सामान्य

नाम निर्वाचन क्षेत्र का नाम श्रेणी

जगदीश प्रसाद फैजाबाद-02 पिछड़ा वर्ग

मसकूर अहमद मुरादाबाद-05 सामान्य

लोकेन्द्र सिंह मुरादाबाद-05 सामान्य

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें