26 जनवरी 2018 को मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए पूरा देश तैयार है। शुक्रवार सुबह इसकी भव्य परेड निकाली जायेगी। गणतंत्र दिवस कि तैयारियां पूरी हो गईं हैं। विधानसभा, मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर सभी सरकारी इमारतें तिरंगी रौशनी से जगमग हो रही हैं। गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली भव्य परेड के दौरान झांकियां लाखों दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर केसरिया, सफेद और हरे रंग से पूरा देश रंगा नजर आयेगा। प्रदेश सरकार ने गणतंत्र दिवस की 69वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध 16 दोष सिंद्ध बंदियों को समयपूर्व रिहा करने का निर्णय लिया है।

अगले पेज पर देखें रिहा होने वाले कैदियों की सूची…

कारागार विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध बंदियों की दया याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें रिहाई दी जा रही है। जिनमें छिद्दा सिंह पुत्र श्री हरीलाल, जनपद-गौतमबुद्धनगर, आयु-77 वर्ष, मो. हनीफ उर्फ हस्सू पहलवान पुत्र शब्बू पहलवान, जनपद अलीगढ़, आयु-81 वर्ष, रामबाबू पुत्र बहोरी गिरी, जनपद-बुलंदशहर, आयु-60 वर्ष, कमलेश सिंह पुत्र स्व. जगपत सिंह जनपद-इलाहाबाद, आयु-61 वर्ष, रणधीर पुत्र बलजीत सिंह, जनपद-शामली, आयु-66 वर्ष, जरीफ उर्फ भूरा पुत्र श्री जावेद, जनपद-कन्नौज, आयु-74 वर्ष, राधेश्याम पुत्र अन्नतराम, जनपद-शाहजहांपुर, आयु-75 वर्ष, राजकुमार रस्तोगी पुत्र विशम्भर दयाल, जनपद-सीतापुर, आयु-61 वर्ष, ओम प्रकाश उर्फ चुन्नू पुत्र रामगुलाम जनपद-उन्नाव, आयु-80 वर्ष, जैनुद्दीन पुत्र मो. शीश, जनपद-अम्बेडकरनगर, आयु-70 वर्ष पंजाब सिंह पुत्र मानसिंह, जनपद-शाहजहांपुर, आयु-75 वर्ष, वहीद खां पुत्र रशीद खां, जनपद-बुलंदशहर, आयु-96 वर्ष, रईस पुत्र सफी मोहम्मद, जनपद-अमरोहा, आयु-86 वर्ष, राजदेव राय पुत्र इन्द्रासन, जनपद-बलिया, आयु-76 वर्ष, बृजलाल पुत्र जयसुख, जनपद शाहजहांपुर, आयु-91 वर्ष तथा दयाराम पुत्र रघुनाथ, जनपद-गाजीपुर, आयु-81 वर्ष दोष सिद्ध बंदी शामिल हैं।

सुरक्षा को लेकर अलर्ट है पुलिस रहेगी कड़ी चौकसी

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस को अब 13 दिन और रह गए हैं। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ पुलिस अभी से मुस्तैद कर दी गई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। उन्होंने सुरक्षा को लेकर अभी से ही मातहतों के साथ मीटिंग कर पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के मुताबिक, अभी से बाजारों, प्रमुख प्रतिष्ठानों के अलावा रेलवे स्टेशन व बस अड्डों तथा विधानसभा के आसपास हर समय चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही इमारतों की छतों पर भी पैनी निगाह रखने के साथ अत्याधुनिक असलहों से लैस जवानों को भी तैनात किया जायेगा। एसएसपी का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर मातहतों को कई बिंदुओ पर सतर्कता बरतने निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, एंटी सबाटोज टीमें और सादी वर्दी में जवानों को तैनात किया जायेगा।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें