उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कार्यकाल की पहली कैबिनेट मीटिंग में सूबे के करीब 86 लाख सीमान्त और लघु किसानों को कर्जमाफी की सौगात दी थी, जिसके तहत सरकार द्वारा 86 लाख किसानों को सीधे तौर पर फायदा पहुँचाने की बात कही जा रही है। हालाँकि राज्य सरकार पर किसानों की कर्जमाफी को लेकर कई सवाल उठे थे, वहीँ सरकार ने जुलाई माह तक किसानों को कर्ज माफ़ी का फायदा पहुंचाने की घोषणा की थी। जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार 28 जून को कर्जमाफी को लेकर बैठक(State level bank committee) करेंगे।

स्टेट लेवल बैंक कमेटी के साथ मुख्यमंत्री योगी करेंगे बैठक(State level bank committee):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई माह में सूबे के 86 लाख किसानों के कर्जमाफी पूरा करने का एलान किया था।
  • जिसके तहत बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेट लेवल बैंक कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
  • बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
  • यह मीटिंग सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी।
  • इस दौरान किसानों की कर्जमाफी को लेकर चर्चा की जाएगी।

राज्य सरकार सौंपेगी लाभान्वित किसानों की सूची(State level bank committee):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को स्टेट लेवल बैंक कमेटी के साथ बैठक करेंगे।
  • बैठक में राज्य सरकार द्वारा कर्जमाफी के दायरे में आने वाले किसानों की सूची बैंकों को दी जाएगी।
  • इसके साथ ही बैठक में कर्जमाफी के तरीके के साथ ही लाभार्थी किसानों की श्रेणी भी तय की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में एंटी-रेबीज वैक्सीन की आपूर्ति ठप!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें