अतीक अहमद व उसके भाई असरफ की हत्या पर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक द्वारा जारी किया गया बयान

कन्नौज

अतीक अहमद व उसके भाई असरफ की हत्या पर कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक द्वारा जारी किया गया बयान,
पुलिस कस्टडी में आज जिस प्रकार अतीक अहमद व उसके भाई की हत्या हुई है निराशाजनक जनक है यह क्यों हुआ कैसे हुआ जांच का विषय है
जिस प्रकार आज इन दोनों की हत्या हुई है इन दोनों के लंबे आपराधिक जीवन मे इन दोनों ने जाने कितनों के साथ अनाचार किया होगा कितने के साथ इन्होंने अत्याचार किया होगा,कितनो की हत्या कितनो का अपहरण कितनो से फिरौती कितनो को अपमानित किया होगा,
तो यह बहुत बड़ा विषय है इनमें से कौन किस बात को लेकर इनका आज आतंक का साम्राज्य चरमरा गया है इस प्रकार का हमला करकर ,
हमला तो पुलिस अभिरक्षा में उमेश पाल पर भी हुआ था,इनके ऊपर भी हमला हुआ ,लेकिन जिन्होंने भी हमला किया वो पकड़ गए है जांच का विषय है क्यों हुआ कैसे हुआ यह आने वाले दिनों में स्पष्ठ होगा, जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही होगी ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें