उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला में जम्मूतवी-हावड़ा मेन रेलवे लाइन के मुरशदपुर रेलवे स्टेशन मास्टर ड्यूटी के दौरान शराब पीकर सो गया। स्टेशन मास्टर के रेलवे लाइन क्लीयर न दिए जाने से चार महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनें और दो मालगाडिय़ां जहां-तहां खड़ी हो गईं। स्टेशन मास्टर के साथ अनहोनी की आशंका से मुरादाबाद कंट्रोल में खलबली मच गई। कंट्रोल के निर्देश पर नजीबाबाद से स्टेशन मास्टर भेजकर ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया। आरपीएफ एएसआई महावीर सिंह नेगी व जीआरपी एएसआई शिव सिंह नागर पुलिस बल के साथ मुरशदपुर स्टेशन पहुंच गए। मुरादाबाद के सीनियर डीआरएम ने दीप सिंह को निलंबित कर दिया।

मुरशदपुर रेलवे स्टेशन का है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, नजीबाबाद से करीब 10 किमी दूर मुरशदपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात स्टेशन मास्टर दीप सिंह ड्यूटी पर तैनात था। वह शराब पीकर स्टेशन पर बनी बेंच पर सो गया। शराब की बोतलें नीचे रख दीं। देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस रात 10:42 बजे नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन को लाइन क्लीयर देने के लिए रात 10:30 बजे से ही नजीबाबाद स्टेशन मास्टर मुरशदपुर के स्टेशन मास्टर से संपर्क साध रहे थे, लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। संपर्क न होने पर जनता एक्सप्रेस को नजीबाबाद में ही रोक लिया गया और इसकी सूचना मुरादाबाद कंट्रोल को दी गई। कंट्रोल के निर्देश पर एक अन्य स्टेशन मास्टर वीपी शुक्ला को मुरशदपुर भेजा गया। वीपी शुक्ला ने पहुंचकर देखा तो स्टेशन मास्टर दीप सिंह सोता मिला। स्टेशन अधीक्षक आरके मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी।

ये भी पढ़ें- युवती को लव जिहाद में फंसाकर बंधक बनाकर मस्जिद में कराया धर्म परिवर्तन

ये भी पढ़ें- जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा: कलानिधि नैथानी

ये भी पढ़ें- लखनऊ विश्वविद्यालय में बिना आइकार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

ये भी पढ़ें- पूर्व बसपा विधायक वारिस अली की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला शव

ये भी पढ़ें- संगीत सोम की मैंगो पार्टी में लीजिये आम के साथ हुक्के की कश का मजा

ये भी पढ़ें- ससुराल और मायके पक्ष के बीच कई राउंड फायरिंग में दो महिलाओं की मौत

ये भी पढ़ें- पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें