उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई। इस सरकार का संचालन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कर रहे है। जो कि पहले ही दिन से प्रदेश में लगातार नए-नए एक्शन ले रहे है। इसी बीच सीएम आदित्यनाथ योगी बेसिक शिक्षा परिषद की करीब 48,000 भर्तियों पर रोक लगा दी है। क्योंकि इन भर्तियों में धांधली किये जाने की बात सामने आ रही थी।
इन भर्तियों पर लगी रोक
- यूपी में शासन से मिले निर्देश के बाद प्राथमिक स्कूलों में 12,460 सहायक अध्यापकों की भर्ती
- चार हजार उर्दू विषय के सहायक अध्यापकों की भर्ती
- उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32,022 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती पर रोक लगा दी गई है।
- बता दें कि 12,460 शिक्षकों की भर्ती के लिए 18 से 20 मार्च तक पहली काउंसलिंग हो चुकी है,
- वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग 25 मार्च को होनी थी।
- इसके अतिरिक्त चार हजार उर्दू के सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए 22 व 23 मार्च को प्रथम चरण की काउंसलिंग थी,
- वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग 30 मार्च को होनी थी।
- उच्च प्राथमिक स्कूलों में 32,022 अनुदेशकों की भर्ती के लिए 4 से 9 अप्रैल तक काउंसलिंग होनी थी।
- बताया जा रहा है कि सीएम यह ने फैसला भर्तियों की जांच कराने और निष्पता के लिए लिया है।
खाली पड़े पदों का ब्योरा दें
- मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सरकार ने प्रदेश में खाली पड़े सभी श्रेणी के पदों का ब्योरा मांगा है।
- इनमें क्लास वन अधिकारी से लेकर नियमित, संविदा और आउटसोर्सिंग के पद शामिल हैं।
- मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी प्रमुख सचिवों और सचिवों को ब्योरा कार्मिक विभाग को 30 मार्च 2017 तक भेजने के निर्देश दिए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#basic education board vacancy
#cm yogi adityanath banes vacancy
#cm yogi adityanath meeting
#CM आदित्यनाथ योगी
#CM योगी
#stay on up basic education board vacancy
#up basic education board
#up basic education board vacancy
#आदित्यानाथ योगी
#महंत योगी आदित्यनाथ
#मुख्यमंत्री आदित्यानाथ योगी
#योगी सरकार