Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एसटीएफ: तेल चोरी करने वाले माफियाओं सहित 16 अभियुक्त गिरफ्तार

UP STF arrested 16 accused UP STF arrested 16 accused including oil spill mafia

UP STF arrested 16 accused including oil spill mafia

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की फील्ड इकाई द्वारा थाना टीपीनगर, जनपद मेरठ क्षेत्र में पूठा स्थित इण्डियन आॅयल डिपो से निकलने वाले आॅयल टैंकरो से डीजल/पेट्रोल की बड़ी मात्रा में चोरी करने वाले तेल माफियाओं सहित 16 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं भारी मात्रा में डीजल, पैट्रोल व साॅल्वेन्ट बरामद करने में एवं करोड़ों रूपयें की क्षति रोकने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना टीपीनगर, जनपद मेरठ पर मु.अ.स.-142 व 143/18 धारा 406/411 भादवि व 3(1) पेट्रोलियम एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

➡इण्डियन आॅयल कार्पोरेशन से तेल चोरी की मिल रही थी सूचना

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि इण्डियन आॅयल कार्पोरेशन, के पूठा जनपद मेरठ स्थित डिपो से निकलने वाले टैंकरो से माफिया टैंकरो के ड्राइवरों से मिलकर भारी मात्रा में पेट्रोल/डीजल की चोरी कर रहे हैं। जिसके सम्बन्ध में अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उप्र द्वारा एसटीएफ, फील्ड इकाई, मेरठ को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

➡स्थानीय ग्राहको एवं पेट्रोल पम्पों को काम कीमत पर बेचते थे तेल

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, आलोक प्रियदर्शी एवं पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। अभिसूचना संकलन के माध्यम एवं विश्वसनीय स्रोत से ज्ञात हुआ कि इण्डियन आॅयल कार्पोरेशन, के पूठा जनपद मेरठ स्थित डिपो से निकलने वाले टैकरों से तेल माफिया पूठा स्थित अपने अहातों में टैंकर ड्राइवरों से मिलकर पेट्रोल/डीजल की चोरी कर रहे हैं तथा टैंकरों में सोल्वेट आदि मिलाकर उसकी पूर्ति कर रहे है तथा माफिया पेट्रोल/डीजल का अवैधानिक भण्डारण कर एवं सोल्वेंन्ट मिलाकर स्थानीय ग्राहको एवं पेट्रोल पम्पों को कम कीमत पर बेच रहे हैं।

➡एसटीएफ के हत्थे चढ़े 16 अभियुक्त

इसी क्रम में सोमवार को मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि योगेश पुत्र महकार, एवं अनिल चौधरी पुत्र भूपसिंह निवासीगण ग्राम पूठा, थाना टीपीनगर, जनपद मेरठ पूठा स्थित अपने-अपने अहातों में टैंकरो से पेट्रोल/डीजल चोरी कर रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ मेरठ टीम द्वारा स्थानीय टीपीनगर मेरठ पुलिस के सहयोग से उक्त अहातों पर समय लगभग 4:10 बजे सांय छापेमारी की गयी तो टैकरों से पेट्रोल/डीजल निकालते हुए योगेश व अनिल चौधरी माफियाओं सहित टैंकरो के 03 ड्राइवरों व 11 तेल निकालने वाले व तेल की अलटा पलटी करने वाले अभियुक्त (कुल 16 अभियुक्त) को गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी की गयी।

➡मास्टर चाभी से खोलते थे टैंकर का ताला

गिरफ्तार अभियुक्तगण योगेश व अनिल चौधरी व तीनो ड्राईवरों (अंशुल, रामबाबू व विजय) ने पूछताछ में बताया कि इण्डियन आॅयल डिपो पूठा से निकलने वाले टैंकरों के ड्राइवरो से मिलकर उन्हें अपने अहाते में लाकर मास्टर चाबी से टैंकर के ताले खोलकर पम्प सेट के माध्यम से टैंकर से लगभग 50-60 लीटर पैट्रोल/डीजल निकाल लेते है तथा उसका लगभग एक हजार रुपये टैंकर ड्राइवर को पैमेंन्ट किया जाता है।

➡15-20 टैंकरों से रोजाना निकालते थे तेल

इस प्रकार से प्रत्येक दिन एक अहाते में 15-20 टैंकरों से पेट्रोल/डीजल निकाला जाता है। जो एक अहाते में प्रत्येक दिन लगभग 750-1200 लीटर पेट्रोल/डीजल चोरी हो जाता है। इस प्रकार से एक अहाते में महीने में लगभग 30 हजार लीटर व वर्ष में लगभग 360000 लीटर पैट्रोल/डीजल चोरी हो जाता है। टैकर से अधिक मात्रा में पेट्रोल/डीजल निकालने के बाद सोलवेंट भी टैंकर में मिला दिया जाता है।

➡आॅयल डिपो में कर्मचारियों पर भी मिलीभगत का आरोप

टैंकर ड्राइवरों के अनुसार, आॅयल डिपो में कर्मचारियों से मिलकर कुछ पेट्रोल/डीजल टैंकर में निर्धारित मात्रा से अधिक भरवा लिया जाता है और उसे भी बाहर इसी प्रकार बेच दिया जाता है। इस प्रकार से आॅयल कम्पनी व पेट्रोल/डीजल पम्पों को करोडों रूपयें की क्षति एवं सरकार का राजस्व की हानी पहुंचाई जा रही है। योगेश व अनिल चौधरी ने यह भी बताया कि यह काम पिछले कई वर्षो से कर रहे है तथा इसी के माध्यम से करोड़ों रूपयें अर्जित किये है। पूठा स्थित अन्य अहातो एवं माफियाओं के संबंध में गहनता से छानबीन की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण

➡1- योगेश पुत्र महकार निवासी ग्राम पूठा, थाना टीपीनगर, मेरठ।
➡2- लोकेश पुत्र महकारी निवासी उपरोक्त।
➡3- अंशुल पुत्र अशोक कुमार (चालक) निवासी नंगला कबीर थाना सिखेडा, मु0नगर।
➡4- कृष्ण पुत्र सहेन्द्र निवासी टाण्डी, थाना फलावदा, मेरठ।
➡5- सोनू पुत्र रूपचन्द्र निवासी पूठा, थाना टीपीनगर, मेरठ।
➡6- मोहित पुत्र नरेन्द्र निवासी उपरोक्त।
➡7- रामबाबू पुत्र राजवीर शर्मा निवासी सतवरा थाना अहमदगढ, बुलन्दशहर।
➡8- हामिद पुत्र बाबू खाॅ निवासी बसेडी, थाना बसेडी, धौलपुर, राजस्थान।
➡9- अनिल चौधरी पुत्र भूप सिंह निवासी पूठा, थाना टीपीनगर, मेरठ।
➡10- जानी पुत्र अनिल चौधरी निवासी उपरोक्त।
➡11- मोहित पुत्र अनिल चौधरी निवासी उपरोक्त।
➡12- गौरव पुत्र नरेन्द्र निवासी उपरोक्त।
➡13- विजय पुत्र ओमप्रकाश (ड्राइवर) निवासी उपरोक्त।
➡14- अनिल पुत्र केवलराम निवासी उपरोक्त।
➡15- सोहनवरी पुत्र रधुनाथ निवासी रसूलपुर, थाना रोहटा, मेरठ।
➡16- रंजीत पुत्र सुखबीर निवासी शेखुपुर, थाना जहगीराबाद, बुलन्दशहर।

अभियुक्तगणों से बरामदगी का विवरण

➡5 अदद टैंकर (बडे़ व छोटे) पेट्रोल/डीजल से भरे हुए।
➡4 अदद टैंकर खाली ।
➡2 अदद ड्रम (पेट्रोल) भरे हुए।
➡2 अदद ड्रम (सोल्वेंट) भरे हुए।
➡3 अदद कैन (सोल्वेंट) भरे हुए।
➡3 अदद कैन पेट्रोल भरे हुए।
➡1 अदद कैन डीजल भरे हुए।
➡5 अदद कैन खाली।
➡5 अदद मीटर गेज।
➡मास्टर चाबी सहित कुल 38 चाबियां।
➡2 अदद ताले।
➡3 अदद पम्प सेट
➡11 अदद मोबाइल फोन
➡रू0 475880/-नकद

 

………………………………………………………………………………..

Web Title : UP STF arrested 16 accused including oil spill mafia in meerut
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

Related posts

भदोही- 18 वर्ष से ज्यादा की आयु के लोगों कोविड-19 वैक्सीनेशन शुरू

Desk
3 years ago

कानपुर-फर्रुखाबाद का रेलवे ट्रैक टूटा, गुजरी कई गाड़ियाँ

Divyang Dixit
7 years ago

सपा नेताओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

Shashank
6 years ago
Exit mobile version