एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाें की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य संजय यादव को वाराणसी में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ (366 किग्रा गांजा मूल्य लगभग 25 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है। एसटीएफ ने गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सारनाथ जनपद वाराणसी में दाखिल कर उसके विरूद्व मु.अ.सं. 482/2017 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। (Interstate smuggler)

फतेहपुर: मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना में डूबे 6 बच्चे, 3 लापता एक की मौत

कई राज्यों में तस्करी करने की थी सूचना

  • एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले काफी दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को आन्ध्रप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, आसाम व छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मादक पदार्थो की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाये प्राप्त हो रही थीं।
  • इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।
  • जिसके अनुपालन मे एसआनन्द, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।
  • अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाला एक गिरोह सक्रिय है।
  • जिसके द्वारा अन्य राज्यों से मादक पदार्थाे की तस्करी कर वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया व देवरिया आदि जनपदों में लाकर विक्रय किया जाता है। (Interstate smuggler)

वीडियो: श्रवण कुमार बनी बेटी, नेत्रहीन माता-पिता को बग्घी में बैठाकर करा रही यात्रा

ट्रक की कैविटी में छिपाया था गांजा

  • एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि इस सूचना को विकसित करते हुए इस गिरोह के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के प्रयास तेज किये गये।
  • इसी क्रम में शुक्रवार को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आसाम से ट्रक नं. (यूपी 45 सी 7924) से मादक पदार्थ गांजा की खेप गाजीपुर होते हुए वाराणसी लायी जायेगी।
  • इस सूचना पर निरीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम द्वारा थाना सारनाथ क्षेत्र में सेन्ट जाॅन्स स्कूल तिराहा, लेढूपुर पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी।
  • कुछ देर बाद मुखविर से प्राप्त सूचनानुसार गाजीपुर की तरफ से उक्त ट्रक आता दिखायी दिया।
  • जिसे टीम द्वारा रोका गया तथा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसमें सवार अभियुक्त संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
  • बरामद ट्रक के केबिन को काटकर उसमें तकनीकी ढंग से एक कैविटी बनी है।
  • जिसमें बरामद गाॅजा को छिपाया गया था ताकि बाहर से देखने पर ट्रक खाली दिखायी दे और कोई शक न कर सके।

वीडियो: यूपी की बेटी अलका ने विदेश में लहराया भारत का परचम

आरोपी दो साल से कर रहा ट्रक की ड्राइविंग

  • पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त संजय यादव ने बताया कि वह लगभग 2 साल से इस ट्रक पर ड्राईविंग का कार्य करता है।
  • यह ट्रक मनीष यादव निवासी-ग्राम नेवादा थाना जहाॅनाबाद जनपद आजमगढ़ का है।
  • ट्रक में बरामद गाॅजा की खेप उसी के द्वारा मंगायी गयी है।
  • मादक पदार्थ की तस्करी के उद्देश्य से ही ट्रक के केबिन में विशेष कैविटी बनवायी गयी है।
  • यह भी बताया कि वह पश्चिमी बंगाल व आसाम से मादक पदार्थ गांजा की खेप लाकर मनीष यादव को दे देता है। (Interstate smuggler)
  • इसके बाद मनीष यादव पूर्वांचल के जिलों में इसे फुटकर में विक्रय करता है।
  • उसे इस कार्य के लिए प्रति चक्कर 20 हजार रूपये मिलता है।
  • 10 दिन पूर्व भी वह सिलीगुडी, पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थ गांजा की खेप लेकर आया था।
  • इस बार वह बरामद माल आसाम प्रान्त के रोहता, जिला-गौहाटी स्थित खरपतिया नामक स्थान से लेकर आया है।
  • माल देने वाली पार्टी का फोन नम्बर उसे ट्रक मालिक मनीष यादव द्वारा दिया गया था।
  • जिसने उससे फोन पर सम्पर्क करके अज्ञात स्थान पर बुलाकर ट्रक में यह माल (गाॅजा) लोड कराया था।

वीडियो: धाकड़ छोरी ‘पायल शर्मा’ ने अखाड़े में दी पुरुष पहलवान को पटकनी

ये सामान हुआ बरामद

  • अभियुक्त संजय यादव पुत्र रामजी यादव निवासी ग्राम चेरूईडीह थाना मोहम्मदाबाद मऊ के कब्जे से 366 किग्रा गांजा (मूल्य लगभग 25 लाख़ रूपये) एक ट्रक नं. (यूपी 45 सी 7924) और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। (Interstate smuggler)

वीडियो: शस्त्र पूजा के दौरान बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने की अंधाधुंध फायरिंग

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें