रिश्वत के बदले आतंकी को छोड़ने के मामले को एसटीएफ ने (STF refuses) सिरे से ख़ारिज कर दिया है। घूस को STF ने नकारते हुए एक प्रेसनोट जारी कर कहा कि उसने ना ही अपराधी को अरेस्ट किया और ना छोड़ा।
मंत्री के क्षेत्र में किराये के शिक्षकों के नाम पर घोटाला!
मीडिया ने दिखाई भ्रामक खबरें
- यूपी एसटीएफ के द्वारा जारी किये प्रेसनोट में कहा गया है कि गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घनश्याम पूरा चौकी पंजाब पुलिस द्वारा नाभा जेल ब्रेक केस में वंचित है।
- इस पर 2 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित है।
- इस संबंध में पंजाब के कुछ समाचारपत्रों में इस अपराधी के एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा पकड़े जाने व उत्कोच के बाद छोड़ दिए जाने के संबंध में कतिपय लेख प्रकाशित हुए हैं।
वीडियो: IPS अधिकारी की रिश्वतखोरी पर DGP ने दिया ये बयान
- समाचार पत्रों में अपुष्ट सूत्रों के हवाले से समाचार दिया गया है।
- इस प्रकरण में एसटीएफ की किसी भी यूनिट/टीम द्वारा इस प्रकरण से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया गया है।
- उक्त अपराधी को एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा ना तो गिरफ्तार किया गया है और ना हीं छोड़ा गया है।
- इस प्रकार के समाचार भ्रामक और सत्य से परे हैं तथा एसटीएफ (STF refuses) की शाख पर चोट पहुंचाते हैं यह समाचार दुष्प्रेरित हैं।
जहरीली शराब से मौत पर फांसी की सजा देने वाला देश पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश