मुजफ्फरनगर में नकल माफियाओं पर एसटीएफ का शिकंजा

  • मुजफ्फरनगर में नकल माफियाओं पर एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही
  • यूपी एसटीएफ ने जनता इंटर कॉलेज बाढ़ में की छापेमारी
  • केंद्र व्यवस्थापक सहित 15 लोगों को लिया हिरासत में
  • पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी
  • एसटीएफ टीम को मौके से नकल संबंधी सामग्री भारी मात्रा में हुई बरामद
  • थाना चरथावल कोतवाली क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज बाढ़ गाँव का मामला
  • देर रात तक कार्यवाही रही जारी
  • परीक्षा में ड्यूटी पर आए अन्य अध्यापकों को भी देर रात में छोड़ा गया
  • नकल माफियाओं पर stf का शिकंजा
  • मुजफ्फरनगर-एसटीएफ ने इंटर की भौतिक विज्ञान परीक्षा में छात्रों को नकल कराये
  • जाने की सूचना पर चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बाढ में स्थित जनता इंटर कालेज पर छापेमारी की है।
  • एसटीएफ कालेज के अध्यापकों, प्रधानाचार्य व कुछ छात्रों से पूछताछ में जुटी है।
  • परीक्षा के दौरान एसटीएफ ने कालेज में छापेमारी की है।
रात्रि तक एसटीएफ की कार्रवाई चल रही है
  • छपार के गांव खुड्डा में स्थित जाकिर मैमोरियल इंटर कालेज का परीक्षा केन्द्र चरथावल के गांव बाढ के जनता इंटर कालेज में लगा हुआ है।
  • शुक्रवार को कक्षा 12 की भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी।
  • एसटीएफ को सूचना मिली कि परीक्षा केन्द्र पर छात्रों को नकल करायी जा रही है।
  • एसटीएफ की टीम ने परीक्षा के दौरान कालेज में छापेमारी की।
  • छापेमारी के दौरान छात्रों को मौके पर नकल करते हुए पकड़ा गया है।
  • अचानक हुई छापेमारी से कालेज में हड़कम्प मच गया।
  • एसटीएफ ने कालेज के अध्यापकों, प्रधानाचार्य व कुछ छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
  • कालेज के स्टाफ के मोबाइल बंद करा दिये गये हैं।
  • सभी को कमरों में बैठाकर पूछताछ की जा रही है।
  • छापेमारी के दौरान कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए चरथावल पुलिस को साथ लिया गया था।
  • सीओ सदर रिजवान अहमद भी मौके पर पहुंचे थे। लगभग चार घंटे से एसटीएफ अध्यापकों से पूछताछ में जुटी है।
  • नकल कराने में कौन कौन शामिल है।
  • एसटीएफ पूरे मामले की कुंडली खंगालने में जुटी है।
  • सम्भवत: नकल प्रकरण को लेकर एसटीएफ शनिवार को खुलासा करेगी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें