[nextpage title=”ढोंगी बाबा” ]

बाराबंकी के बाबा परमानंद के हाल ही में आठ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुए थे, जिसके बाद ढोंगी बाबा को जेल भेज दिया गया था। लेकिन इससे प्रदेश में ढोंगी बाबाओं के व्यवसाय पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ढोंगी बाबाओं और तांत्रिकों का लोगो के अंधविश्वास का फायदा उठाना अभी भी जारी है।

ताजा मामला राजधानी के हसनगंज इलाके का है। इलाके में रहने वाली एक युवती जब अपने पिता की शराब छुड़ाने के लिए मदद के लिए बाबा के पास गई तो बाबा ने युवती के दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती किसी तरह से मौके से भागी। बाद में युवती ने एक समाज सेविका की मदद से बाबा की अश्लील हरकत का वीडियो बनाया और पुलिस को सौंप दिया। बाबा पर आरोप है कि वह समस्याओं का समाधान करने के बहाने महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करता है।

अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”ढोंगी बाबा” ]

युवती की शिकायत मिलने पर समाज सेविका पायल मिश्रा ने बाबा कन्हैयालाल का स्टिंग करने का प्लान बनाया और रविवार को बाबा के पास पहुँच गई। पायल ने कन्हैयालाल को उसके परिवार में समस्यायें होने की बात कही। जिसके बाद बाबा ने उसे बताया कि उसकी समस्याओं दूर हो जायेगीं। इसके लिए पायल को बाबा के साथ एक महीने तक सम्बन्ध बनाने होंगे। इसी बीच पायल का मोबाइल देख कन्हैयालाल को उस पर शक हो गया। लेकिन पायल ने शोर मचाना शुरू कर दिया और वहां ने निकल गई।

https://www.youtube.com/watch?v=M4QBJr2YqaE

पायल ने बाबा की अश्लीलता के वीडियो को एसएसपी को सौंप दिया। बाबा कन्हैयालाल फरार हो गया है। आईजी जोन लखनऊ सतीश भारद्वाज ने पुलिस महकमे को सख्त हिदायत देते हुए बाबा को 24 घंटे के अंदर पकड़ने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला?

  • त्रिवेणीनगर-3 की रहने वाली युवती पिछले काफी समय से पिता की शराब की लत से परेशान थी।
  • युवती को पता चला कि शिया पीजी कॉलेज के बाबा कन्हैयालाल इस तरह समस्याओं का समाधान करता है।
  • शराब की वजह से पिता की तबीयत बिगड़ते देख युवती मदद के लिए शनिवार को बाबा के दरबार पहुँच गई।
  • युवती का कहना है कि बाबा ने उसकी समस्या सुनने के बाद उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उससे अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं।
  • युवती किसी तरह वहां से भागने में सफल रही।
  • उसने हसनगंज थाने में बाबा के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई न होते देख उसने खुद बाबा को सबक सिखाने की ठानी।

FIR Copy

FIR Copy

FIR Copy

इसके लिए युवती ने समाज सेविका पायल मिश्रा और राम किशोर मिश्रा से मदद माँगी। पायल मिश्रा ने कन्हैयालाल का सच उजागर करने के लिए स्टिंग करने का प्लान बनाया और उसके दरबार में पहुँच गई। पायल ने उसका एक वीडियो बनाया और पुलिस को सौंप दिया। बाबा कन्हैयालाल फरार हो चुका है। आईजी के आदेश पर पुलिस कन्हैयालाल को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें