Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वीडियो: स्टिंग में सामने आया ढोंगी बाबा का सच, युवती ने किया कैमरे में कैद

Baba Kanhaiyalal Sting

[nextpage title=”ढोंगी बाबा” ]

बाराबंकी के बाबा परमानंद के हाल ही में आठ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुए थे, जिसके बाद ढोंगी बाबा को जेल भेज दिया गया था। लेकिन इससे प्रदेश में ढोंगी बाबाओं के व्यवसाय पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ढोंगी बाबाओं और तांत्रिकों का लोगो के अंधविश्वास का फायदा उठाना अभी भी जारी है।

ताजा मामला राजधानी के हसनगंज इलाके का है। इलाके में रहने वाली एक युवती जब अपने पिता की शराब छुड़ाने के लिए मदद के लिए बाबा के पास गई तो बाबा ने युवती के दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती किसी तरह से मौके से भागी। बाद में युवती ने एक समाज सेविका की मदद से बाबा की अश्लील हरकत का वीडियो बनाया और पुलिस को सौंप दिया। बाबा पर आरोप है कि वह समस्याओं का समाधान करने के बहाने महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करता है।

अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो…

[/nextpage]

[nextpage title=”ढोंगी बाबा” ]

युवती की शिकायत मिलने पर समाज सेविका पायल मिश्रा ने बाबा कन्हैयालाल का स्टिंग करने का प्लान बनाया और रविवार को बाबा के पास पहुँच गई। पायल ने कन्हैयालाल को उसके परिवार में समस्यायें होने की बात कही। जिसके बाद बाबा ने उसे बताया कि उसकी समस्याओं दूर हो जायेगीं। इसके लिए पायल को बाबा के साथ एक महीने तक सम्बन्ध बनाने होंगे। इसी बीच पायल का मोबाइल देख कन्हैयालाल को उस पर शक हो गया। लेकिन पायल ने शोर मचाना शुरू कर दिया और वहां ने निकल गई।

https://www.youtube.com/watch?v=M4QBJr2YqaE

पायल ने बाबा की अश्लीलता के वीडियो को एसएसपी को सौंप दिया। बाबा कन्हैयालाल फरार हो गया है। आईजी जोन लखनऊ सतीश भारद्वाज ने पुलिस महकमे को सख्त हिदायत देते हुए बाबा को 24 घंटे के अंदर पकड़ने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला?

इसके लिए युवती ने समाज सेविका पायल मिश्रा और राम किशोर मिश्रा से मदद माँगी। पायल मिश्रा ने कन्हैयालाल का सच उजागर करने के लिए स्टिंग करने का प्लान बनाया और उसके दरबार में पहुँच गई। पायल ने उसका एक वीडियो बनाया और पुलिस को सौंप दिया। बाबा कन्हैयालाल फरार हो चुका है। आईजी के आदेश पर पुलिस कन्हैयालाल को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

[/nextpage]

Related posts

लखनऊ : डाक संचार क्रांति का पहला माध्यम : राजनाथ सिंह

Short News Desk
6 years ago

चिनहट में तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत

Sudhir Kumar
6 years ago

अवैध स्लाटर हॉउस बसहिया में पुलिस ने किया छापेमारी, गोवंशीय पशुओं के काटने की सूचना पर सक्रीय हुई पुलिस ने किया छापेमारी, छापेमारी में भारी मात्रा में मांस, पशुओं की चमड़ी, पशु काटने वाले दाब व गड़ासा हुआ बरामद, वध के लिए रखे गए जिन्दा गाय व भैसों की भी हुई बरामदगी, क्षेत्राधिकारी पडरौना की अगुआई में एसओजी टीम, महिला थाने की पुलिस, फायर सर्विस टीम, व कई थानो की फ़ोर्स ने मिलकर की छापेमारी, पडरौना कोतवाली के बसाहिया गांव में हुआ छापेमारी।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version