निगोहां के लालपुर गांव के पास हाइवे पर घूम रहे आवारा पशुओं के झुंड से एक बाईक सवार युवक टकरा गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से उसे सीएचसी भेजा।जहाँ उसका इलाज चल रहा है।यहाँ पर रहने वाले लोग आवारा पशुओं से परेशान हैं।

रातभर जग कर रहे खेतों की रखवाली

  • निगोहां के रहने वाले राजेश सोमवार देर रात अपनी बाइक से बछरावां से वापस आ रहे थे।
  • तभी लालपुर गांव के पास हाइवे पर आवारा पशुओं का झुंड घूम रहा था।
  • गांव से निकलते ही एक जानवर इनकी बाइक से टकरा गया जिससे ये बुरी तरह घायल हो गए।
  • राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एनएचआई की एम्बुलेंस की मदद से उसे उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।
  • मऊ गाँव के रहने वाले किसान धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया की अभी तो नीलगायो से ही फसल की रखवाली करनी पडती थी।
  • लेकिन अब आवारा जानवर से तो दिन व रात को जगकर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही है।
  • इस आवारा जानवर 50- 50 के झुंड मे खेतो व हाईवे पर खडे रहते है।
  • जिससे किसानो के साथ आम आदमी भी परेशान है।
  • कस्बे के व्यापारियो की माने तो रोज दुकान बंद करते समय दुकान के सामने तार व रस्सी से घेराबंदी करके जाते है।
  • ताकि सुबह के समय उनको जानवरो द्वारा की गई गन्दगी को साफ न करना पड़े।

हाईवे की ये जगहें हैं खतरनाक

  • कल्ली से हरकंसगढी के बीच
  • गोपालखेड़ा से माधव खेडा के बीच
  • मोहनलालगंज ब्लाक से गौरा के बीच
  • कनकहा से फत्तेखेडा के बीच
  • मदाखेड़ा मंदिर से फत्तेखेडा के बीच
  • सुदौली मोड से टोलप्लाजा के बीच
  • मोहनलालगंज तिराहे से मऊ के बीच ।

ये भी पढ़ें :अब 31 को आएगा पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें