Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आवारा पशु बन रहे लोगों के लिए जी-का जंजाल, परेशान ग्रामीणों ने स्कूलों में बंद किये आवारा पशु

Stray animals Locked In Government Schools By Villagers In Agra Mathura

आवारा पशु बन रहे लोगों के लिए जी-का जंजाल, परेशान ग्रामीणों ने स्कूलों में बंद किया आवारा पशु

आगरा/मथुरा।   एक तरफ जहां सरकार ने गौमांस वध पर एक सिरे पर बिल्कुल ही रोकथाम लगा दी थी तभी से समूचे यूपी में जानवरों को लेकर एक नई समस्या पैदा हो गई है। एक तरफ जहां किसान आवारा घूम रहे पशुओं की बढ़ती जन संख्या को लेकर वेहद चिंतित है वही सड़को पर इन आवारा घूम रहे जानवरो के चलते सड़क हादसों में भी बढोत्तरी हुई है। हालांकि हाल ही में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सम्बंध में गहनता से अध्ययन करते हुए निर्वासित गौवंश पालने वालो को एक मुश्त धनराशि उपलब्ध कराने की बात कही थी।

जिससे कहि न कही किसानों को व हो रहे सड़क हादसों में कुछ कमी आएगी।

ग्रामीणों ने स्कूलों में भर दिए घूम रहे आवारा पशु
Stray animals Locked In Government Schools By Villagers In Agra Mathura 2
Stray animals Locked In Government Schools By Villagers In Agra Mathura 2

वही दूसरी तरफ आगरा मंडल में आवारा गोवंश को लेकर प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इसका खामियाजा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, आवारा गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान कई दिनों से इनकी रोकथाम के लिए प्रशासन और शासन से गुहार लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्कूल अध्यापकों ने पुलिस को फोन के बुलवाकर उन्हें वहां से कराया आजाद
Stray animals Locked In Government Schools By Villagers In Agra Mathura 2

इससे दूसरे दिन भी बच्चों की पढ़ाई नहीं हो सकी। कई स्कूलों की तो छुट्टी कर दी गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आवारा पशुओं को स्कूल से बाहर निकाला।  आगरा के थाना एत्मादपुर के गांव अरेला में गांववालों ने आवारा गोवंश घेरकर सरकारी विद्यालय में कर दिए और गेट बंद कर दिया। सुबह जब शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंचे तो पशुओं को अंदर देख दंग रह गए। शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मथुरा के गांव खिरारी, सियरा, अवैरनी, कुम्हा, आयराखेड़ा, ऊधर, अरूआ, नया बांस, खिरारी और भदनवा के प्राथमिक विद्यालयों में आवारा पशु बंद कर दिए गए।

Special Report:- Sanjeet Singh Sunny

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर आरएसएस ने तोड़ी चुप्पी!

Shashank
8 years ago

विवि अपना रवैया सुधारें वरना नहीं मिलेगा अनुदान: दिनेश शर्मा

Kamal Tiwari
7 years ago

आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, विश्विद्यालय परिषर से रवाना होंगी पार्टियां, पार्टियां पहुंचाने के लिए 474 बसों की व्यवस्था, 5 विधानसभा में कुल 2141 बूथ बनाए गए, सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए, पूरे क्षेत्र को 137 सेक्टर में बांटा गया, 13 हज़ार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनात की गई।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version