दीपावली के त्यौहार पर हर साल आपको कंपनी अगर तोहफे के रुप में बोनस दे तो बहुत ही खुशी मिलती है। लेकिन अगर हर साल दिए जाने वाला बोनस ना मिले तो गुस्सा जाहिर है। जी हां! ऐसा ही नजारा बुधवार को राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में देखने को मिला। यहां फर्स्ट फ्लाइट कोरियर लिमिटेड का ऑफिस है। ऑफिस में करीब 70-80 कर्मचारी हैं। जिन्होंने धनतेरस के दिन से हड़ताल शुरू कर दी है। (First Flight Couriers)

मायावती ने दिवाली-गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पूजा की दीं शुभकामनायें

नौकरी से निकालने की धमकी

  • कर्मचारियों ने कार्यालय में एक पैसे का काम नहीं किया।
  • कारण यह है कि इन कर्मचारियों को हर साल मिलने वाला बोनस इस बार नहीं दिया गया।
  • कर्मचारियों का आरोप है कि जब उन्होंने बोनस के लिए हड़ताल शुरु कर दी तो कंपनियों ने नौकरी से निकालने की भी धमकी दे रही है।

पटाखा लाइसेंस के लिए घूस लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

  • पीड़ित कुलदीप, राज कुमार आर्य, पुष्पेंद्र, आलोक तिवारी, संतोष यादव और सुमित सहित कई कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी में करीब 70-80 कर्मचारी रोजाना कड़ी मेहनत करके कोरियर का काम करते हैं।

तस्वीरें-पुलिस स्मृति दिवस: …जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी

  • कोरियर कंपनी का कार्यालय पार्किंग नंबर-5 टीपी नगर में स्थित है।
  • फर्स्ट फ्लाइट कोरियर लिमिटेड हर साल कर्मचारियों को बोनस के रूप में 7560 रुपए देती थी।
  • लेकिन इस बार एक कौड़ी भी नहीं दी गई।

शाहजहांपुर में 9वीं की छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव

  • इससे कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।
  • कर्मचारियों का कहना है कि अगर बोनस नहीं दिया गया तो हड़ताल लगातार जारी रहेगी।
  • इस संबंध में जब फर्स्ट फ्लाइट कोरियर के यूपी हेड आरके मैथानी से बात करनी चाही गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया। (First Flight Couriers)

सीएम योगी अयोध्या में मनाएंगे छोटी दिवाली, यहां देखें कार्यक्रम का समय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें